Kerala Road Accident: केरल के पलक्कड़ में 2 बसों की भिड़ंत, 9 लोगों की मौत, 38 जख्मी
Kerala Road Accident: घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल पहुंच चुके हैं। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Kerala Road Accident: केरल के पलक्कड़ जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बसों के बीच जोरदार टक्कर हुई है, जिसमे 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हादसे में 38 लोग जख्मी हुए हैं। केरल सरकार में मंत्री एमबी राजेश ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) और एक टूरिस्ट बस के बीच पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में जोरदार भिड़ंत हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस और बचाव दल पहुंच चुके हैं। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने हादसे में मारे गए लोगों के शव का शिनाख्त कर लिया है। डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं, घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि मृतकों की तादाद बढ़ सकती है। घायलों के परिजनों को भी हादसे को लेकर सूचित कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस दमकल कर्मियों के साथ पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों की तादात बढ़ी है। मंगलवार को ही गुजरात के वडोदरा में एनएच पर एक कंटनेर ट्रक ने तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए थे। उसी दिन महाराष्ट्र के लातूर में एक कार और परिवहन निगम की बस में टक्कर होने से दो महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। मालूम हो कि भारत में दुनिया में सबसे अधिक सड़क हादसे में मौतें होती है। ये संख्या लाखों में है।