UP Politics: PM मोदी से मिले केशव प्रसाद मौर्य, बोले- प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेगी बीजेपी...'मिशन 2024' पर ये कहा
Lok Sabha Elections 2024: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया, इस साल प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कमल खिलेगा। यूपी में माहौल भाजपामय है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार (03 अप्रैल) को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। इस भेंट के बाद उन्होंने प्रदेश की सभी लोकसभा सीटें जीतने का दावा किया। गौरतलब है कि, यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं। संसद भवन (Parliament House) में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद ने मुलाकात से संबंधित जानकारी दी।
यूपी के उपमुख्यमंत्री से जब उनके मुलाकात की वजह पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बारे में उन्होंने प्रधानमंत्री से बात की। उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।'
Also Read
केशव प्रसाद ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'गरीबों व वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से आज संसद भवन में आत्मीय भेंट कर यूपी के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया। बहुमूल्य समय देने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार।'
गरीबों व वंचितों की प्रगति के लिए सर्वस्व समर्पित करने वाले मा0 प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज संसद भवन में आत्मीय भेंट कर उ0 प्र0 के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त किया।
बहुमूल्य समय देने हेतु मा0 प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार। pic.twitter.com/kkzZgDt8Jh— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) April 3, 2023
'यूपी भाजपामय, फिर खिलेगा कमल'
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात की। उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में माहौल भाजपामय है, पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है। इसे और अधिक मजबूत करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। डिप्टी सीएम बोले, '2023 में नगर निकाय चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव में फिर से कमल खिलने जा रहा है।'
'जनता सपा की साइकिल का पंचर लगाने के मूड में नहीं'
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, 'अब जनता सपा की साइकिल का पंचर लगाने के मूड में नहीं है। वो बोले, देश के इतिहास को छुपाया गया है, जिसके चलते अब 12वीं में सच को पढ़ाने की तैयारी की जा रही है।'
'जहां-जहां BJP सरकार, वहां दंगा नहीं'
बीजेपी नेता ने मीडिया से बातचीत में ये भी कहा कि, यूपी में बीजेपी की सरकार है। इसलिए ये दंगा मुक्त प्रदेश है। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां दंगा नहीं होता। गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में दंगे की घटनाएं होती है। क्योंकि, वहां की सरकारें इन घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं हैं।' उनके इस बयान को बिहार बिहार और बंगाल में ताजा हिंसा से जोड़कर देखा जा रहा है।