CPI-M के पोस्टर पर किम जोंग, संबित बोले- BJP और RSS ऑफिस पर ना दाग दें मिसाइल
नई दिल्ली : दक्षिण के तटीय राज्य केरल में सीपीआई-एम ने कथित तौर पर नार्थ कोरिया के कुख्यात तानाशाह किम जोंग की तस्वीर अपने पोस्टर पर लगाई। इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर लिखा है कि किम जोंग को केरल में सीपीएम के पोस्टर में जगह मिल गई है, इस बात में शक नहीं है कि वे लोग अब केरल में अपने विरोधियों का कत्ल करना भी शुरू कर देंगे। आशा करता हूं कि लेफ्ट पार्टी आरएसएस और बीजेपी ऑफिस पर मिसाइल दागने की प्लानिंग ना कर रही हो।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पोस्टर 16-17 दिसंबर को हो रही पार्टी मीटिंग का है।
केरल की राजनीति अपने हिंसक विरोध के लिए कुख्यात है। यहां पार्टी कार्यकर्ताओं की राजनैतिक कारणों से हत्या होना आम बात है।