कीर्ति आजाद बोले- CBI ने जेटली के खिलाफ मेरी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की ?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने मंगलवार (17 मई) को सीबीआई को पिंजरे का तोता करार दिया और पूछा कि उसने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ कथित 400 करोड़ रुपए के डीडीसीए घोटाले में उनकी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की।;

Update:2017-05-17 02:40 IST
कीर्ति आजाद बोले- CBI ने जेटली के खिलाफ मेरी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की ?

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने मंगलवार (17 मई) को सीबीआई को पिंजरे का तोता करार दिया और पूछा कि उसने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के खिलाफ कथित 400 करोड़ रुपए के डीडीसीए घोटाले में उनकी शिकायत पर कार्रवाई क्यों नहीं की। कीर्ति आजाद ने ने एक ट्वीट किया, "जब सीबीआई अन्य नेताओं के यहां छापे मार रही है, तो उसने अरुण जेटली के 400 करोड़ रुपए के डीडीसीए घोटाले को क्यों छोड़ दिया? पिंजरे के तोते सीबीआई को सभी दस्तावेजी सबूत दिए थे।"





कीर्ति आजाद की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब सीबीआई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और उनके बेटे कीर्ति चिदंबरम के परिसरों में मंगलवार (16 मई) को छापे मारे हैं। ये छापे एफआईपीबी मंजूरी देने में किए गए आपराधिक अनाचार के संबंध में मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें .... पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के 14 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं, लेकिन जेटली पर सार्वजनिक रूप से निशाना साधने के लिए उन्हें 23 दिसंबर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

वह तब से जेटली पर निशाना साध रहे हैं, जब से उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। जेटली ने निलंबित बीजेपी नेता के खिलाफ अवमानना का एक मामला दर्ज किया है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News