खुशखबरी! आबादी को लेकर नए आकड़े जारी, यहां जानें पूरा मामला

Update: 2018-10-13 08:26 GMT

नई दिल्ली: हम अक्सर इस तरह के आकड़े जारी करते हैं कि देश की आबादी बढ़ रही है। देश की आबादी को लेकर एक ही नहीं कई तरह के आकड़े सामने आते हैं लेकिन इस मामले में मोदी सरकार के थिंक टैंक नीति आयोग का कहना है कि भारत की आबादी तेज रफ़्तार से घट रही है। ऐसी स्थिति में संसाधन अब कम नहीं पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: मिसाल! खुद बेघर लेकिन बना दिया गरीबों के लिए अस्पताल

वहीं, नीति आयोग ने इस मामले में कहा है कि साल 2040 तक देश की आबादी घटकर 1,60 अरब के आकड़े पर रुक जाएगी। आयोग का ये भी कहना है कि जब आबादी रुक जाएगी तो संसाधन कम नहीं पड़ेंगे। संसाधन कम नहीं पड़ेंगे तो इसके लिए अब हमे किसी तरह की चिंता करने की जरुरत नहीं है।

Tags:    

Similar News