Kolkata Rape - Murder Case : मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, 11 नवंबर से शुरू होगी सुनवाई
Kolkata Rape - Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं।
Kolkata Rape - Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 64 और 66 के तहत आरोप तय किए है। इस मामले की सुनवाई 11 नवंबर से प्रतिदिन शुरू होगी।
आरोपी ने कहा, मुझे फंसाया गया
पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64, धारा 66 और 103 (हत्या के लिए दंड) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले आरोप तय होने के बाद जब आरोपी संजय रॉय को अदालत से बाहर ले जाया जा रहा था, इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। मुझे इस मामले में फंसाया जा रहा है। उसने कहा कि उसकी कोई भी बात नहीं सुन रहा है। सरकार मुझे फंसा रही है और मुझे अपना मुंह न खोलने की धमकी दे रही है।
सीबीआई ने बताया था बड़ी साजिश
बता दें कि सीबीआई ने बीते माह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें एकमात्र मुख्य आरोपी संजय रॉय को बनाया गया था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में अपराध के पीछे बड़ी साजिश की संभावना को भी बताया था।
9 अगस्त को हुई थी वारदात
गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के सेमिनार हॉल बीते 9 अगस्त को एक जूनियर डॉक्टर का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बलात्कार के बाद हत्या की पुष्टि हुई थी। इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखा गया था। पश्चिम बंगाल के डॉक्टरों ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर 'काम बंद करो' हड़ताल की थी।
परिजनों ने सरकार पर लगाए थे आरोप
इसके साथ ही राज्य सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं में सख्त करने का आग्रह किया था। वहीं, ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता ने भी अपराध के बाद न्याय में देरी के लिए पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दोषी ठहराते हुए बड़ी साजिश और मामले को छुपाने का आरोप लगाया था।