इस्लामाबाद : कथित जासूस कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तानी विदेश सचिव तहमिना जांजुआ से मिलकर पाकिस्तान में एक अपील दायर की है। भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने जांजुआ से मुलाकात कर अपील दायर की है।
ये भी देखें :क्रिकेटर हरभजन ने लगाया जेट एयरवेज के पायलट पर नस्लीय कमेंट करने का आरोप
पाकिस्तान में इंडियन हाई कमीशन ने सोशल नेट्वर्किंग साईट ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा करते हुए ट्वीट किया कुलभूषण जाधव मामले में उच्चायुक्त गौतम बंबावाले ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी विदेश सचिव से मिलकर आज (बुधवार) अपील दायर की।
ये भी देखें : 14वीं बार कुलभूषण से मिलने की इजाजत मांगेगा भारत, PAK नहीं मान रहा विएना संधि
जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा मिली है उसपर जासूसी का आरोप है। पाकिस्तान के मुताबिक जाधव को मार्च 2016 में बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था। आर्मी कोर्ट ने उन्हें 10 अप्रैल को मौत की सजा सुनाई। भारत का आरोप है कि जाधव किस जेल में हैं और उनकी स्थिति कैसी है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।