दुनिया का सबसे बड़ा मेला "कुम्भ", जानिए भीड़ नियंत्रण से कैसे दो-चार होगा प्रशासन
कुम्भ-2019 में सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुम्भ को दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है जहां करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना, सुविधाएं देना, स्वच्छता बनाये रखना हमेशा बेहद कठिन चुनौ
मनोज द्विवेदी
इलाहाबाद : कुम्भ-2019 में सफल आयोजन के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुम्भ को दुनिया का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है जहां करोड़ों श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करना, सुविधाएं देना, स्वच्छता बनाये रखना हमेशा बेहद कठिन चुनौती होती है। इसलिए कुम्भ मेला से जुड़े आईपीएस अब नासिक और उज्जैन जाकर कुम्भ मेले की कार्ययोजना को जानेंगे ताकि प्रयाग कुम्भ में अभूतपूर्व इंतजाम किए जा सकें।
क्यों जायेंगे अधिकारी नासिक
उज्जैन कुम्भ की सफलता से प्रेरणा लेने के लिए 2004 बैच के आईपीएस और कुम्भ के पुलिस प्रभारी कवीन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ उज्जैन और नासिक के कुम्भ के इंतजामों के अध्ययन के लिए नासिक और उज्जैन रवाना हो गए हैं।कवीन्द्र इससे पहले भी प्रयाग कुम्भ में तैनात रह चुके हैं उज्जैन के कुम्भ मॉडल अध्ययन का महत्व इसलिए भी है क्योंकि 2017 में यहाँ हुए कुम्भ मेले में भारत, नीदरलैंड और रूस के 45 शोधार्थियों ने यहाँ रिसर्च की। जिसमें इंजीनियरिंग के हजारों छात्र भी शामिल रहे।
इस प्रोजेक्ट में 17 प्रयोग किये गए और हवा में 450 और जमीन पर 3000 से ऊपर डिवाइसो का प्रयोग किया गया। इस अध्ययन में ड्रोन, प्रश्नावली, कैमरों का उपयोग हुआ। इन सभी अध्ययनों की जानकारी और क्राउड मैनेजमेंट की नई जानकारियों को प्रयाग के कुम्भ में इस्तेमाल किया जायेगा ।
केंद्र सरकार करेगी अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग
2019 कुम्भ के लिए प्रशासन इसलिए भी मुस्तैद हो रहा है क्योंकि इस आयोजन पर पीएम की नजर है और केंद्र सरकार दुनिया के इस सबसे बड़े मेले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करेगी। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार "देखो अपना भारत" थीम के आधार पर कुम्भ मेले को दुनिया के सामने बेहतर ढंग से पेश करेगी।
यह देश में पर्यटन खासकर आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ाने के लिए चुनावी साल में केंद्र सरकार का मास्टर स्ट्रोक होगा। इस बाबत हाल ही में पर्यटन मंत्रालय ने राज्य पर्यटन सचिव व अन्य अधिकारीयों से बातचीत कर चुका है।
इस बीच कवीन्द्र प्रताप सिंह ने newstrack.com को बताया कि उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर वह पिछले कुम्भ आयोजनों की स्टडी के लिए जा रहे हैं ताकि प्रयाग कुम्भ के इंतजामों में कोई कमी न रह पाए।