लालू पर बड़ी खबर: HC में हुई सुनवाई, जमानत के लिए अभी लंबा इंतजार

इस बाबत जानकारी देते हुए लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई ने जानबूझकर मामले को टालने के लिए समय मांगा है। जांच एजेंसी के पास काउंटर एफिडेविट जमा करने का पर्याप्त समय था लेकिन जमानत में अड़ंगा डालने के लिए सीबीआई ने समय की मांग की है।

Update:2020-11-06 13:12 IST

रांची: दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सीबीआई ने काउंटर एफिडेविट जमा करने के लिए कोर्ट से समय मांगा। इस पर कोर्ट ने 23 नवंबर तक शपथ पत्र दाखिल करने का आदेश दिया और 27 नवंबर को मामले की सुनवाई की तारीख मुकर्रर की।

ये भी पढ़ें:आ गई वैक्‍सीन: स्‍टोरेज और डिसट्रीब्‍यूशन की तैयारी, जल्द मिलेगी सबको

लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया

इस बाबत जानकारी देते हुए लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि सीबीआई ने जानबूझकर मामले को टालने के लिए समय मांगा है। जांच एजेंसी के पास काउंटर एफिडेविट जमा करने का पर्याप्त समय था लेकिन जमानत में अड़ंगा डालने के लिए सीबीआई ने समय की मांग की है। उन्होंने कहा कि बहस के दौरान सीबीआई के इस रवैया पर नाराजगी जाहिर की गई है।

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-11-06-at-12.24.53-PM.mp4"][/video]

आपको बता दें की चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता हैं। इस मामले में लालू को पहले ही चाईबासा और देवघर मामले में जमानत मिल चुकी है। दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में जमानत के लिए 6 नवंबर की तारीख मुकर्रर थी लेकिन जमानत की सुनवाई अगली तारीख 27 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। अगर इस मामले में लालू को जमानत मिल जाती तो राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जेल से बाहर निकल सकते थे।

चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल रिम्स में इलाजरत

आपको बता दें चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव फिलहाल रिम्स में इलाजरत हैं। आने वाले दिनों में दीपावली और छठ महापर्व का त्यौहार है। ऐसे में लालू प्रसाद को अभी जेल में ही रहना होगा और सलाखों के पीछे ही दीपावली और लोक आस्था का महापर्व छठ करना होगा।

ये भी पढ़ें:IPL 2020: एलिमिनेटर में बैंगलोर-हैदराबाद की भिड़ंत, हारने वाली टीम होगी बाहर

[video data-width="640" data-height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/WhatsApp-Video-2020-11-06-at-12.53.02-PM.mp4"][/video]

लालू प्रसाद यादव के सेवादार मोहम्मद इरफान जमानत की तारीख बढ़ जाने पर निराशा जताई। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं को पूरा यकीन था कि कोर्ट से लालू को जमानत मिल जाएगी लेकिन सीबीआई के रवैया की वजह से जमानत की तारीख बढ़ गई है।

शाहनवाज

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News