IT छापे पर बोले लालू- मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश है, अब नहीं चलेगा ये नाटक

Update:2017-05-19 15:47 IST
छापे पर बोले लालू- मेरी छवि ख़राब करने की कोशिश है, अब नहीं चलेगा ये नाटक

नईे दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने ठिकानों पर आयकर के किसी भी छापे से इंकार ​किया। एक खबरिया चैनल के कार्यक्रम में आए लालू प्रसाद ने कहा, कि 'मुझे बताया जाए कि आयकर का छापा कहां पड़ा। लोग बताएं तो छापा कहां पड़ा है।'

लालू बोले, 'मेरे बेटे और बेटी यदि किसी कंपनी के निदेशक हैं और उन्होंने किसी शेयर होल्डर के शेयर खरीद कर उसके मालिक बन गए, तो इसमें क्या गलत है। कंपनी कानून में ये कहां गलत है। मेरे पास कितनी संपत्ति है, ये सब जनता के बीच है।' उन्होंने कहा, 'मैं हर साल आयकर रिर्टन भरता हूं और संपत्ति का ब्यौरा आयकर विभाग के पास है। मुझे बदनाम करने की साजिश हो रही है।"

27 को मोदी विरोध में एकजुट हो रहा विपक्ष

लालू ने कहा, कि 'पीएम नरेंद्र मोदी के दिन अब पूरे हो गए हैं। आगामी 27 अगस्त को पटना में पूरे विपक्ष की रैली होगी, जिसमें लोगों को बीजेपी के धोखे से सत्ता हासिल करने के बारे में आगाह किया जाएगा।' बता दें, कि रैली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, एचडी देवेगौड़ा, मायावती, अखिलेश यादव समेत सभी विपक्ष के नेताओं को बुलाया गया है। सोनिया गांधी और ममता बनर्जी ने तो आने की मंजूरी भी दे दी है। उन्होंने कहा, कि बिहार में महागठबंधन मजबूत है और सरकार मजबूती से चल रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

'सोनिया के नेतृत्व में लड़ेंगे लोकसभा चुनाव'

लालू यादव ने कहा, सोनिया गांधी से उन्होंने कहा है कि 'आप आगे आकर नेतृत्व करें, पूरा विपक्ष उनके साथ है। आगामी लोकसभा चुनाव पूरा विपक्ष मिलकर सोनिया के नेतृत्व में लड़ेगा।'

गलती छुपाने के लिए गाय का सहारा

लालू बोले, 'नरेंद्र मोदी अपनी गलती छुपाने के लिए कभी गाय, तो कभी लव जेहाद और कभी अन्य धार्मिक भावनाएं भड़काते हैं।' लालू यादव ने इस मामले में नेपोलियन का उदाहरण दिया और कहा कि उसने कहा था कि जब जनता विरोध में हो तो धार्मिक भावनाएं भड़का दो।

राहुल, नीतीश, ममता कोई हो सकते हैं चेहरा

आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष के धर्मनिरपेक्ष मोर्चा के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि चेहरा कोई भी हो सकता है। राहुल गांधी, नीतीश कुमार या ममता बनर्जी किसी का चेहरा खराब नहीं है।

इस दौरान लालू ने कहा, कि मेरी बात को ​हल्के में नहीं लिया जाए। उन्होंने दावा किया कि वो ज्योतिषि भी हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार अब ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी ।

Similar News