Land for Job Scam: लालू यादव पर गृहमंत्रालय ने दी केस चलाने की अनुमति

Land for Job Scam: लालू यादव पर फिर से लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर केस चलाया जायेगा।;

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-09-20 10:59 IST
लालू यादव पर केस चलाने को लेकर गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी 

Land for Job Scam: लालू यादव की दिक्कतें फिर से बढ़ सकती है। लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को CBI को पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी है। CBI ने अन्य आरोपियों के खिलाफ़ मंजूरी हासिल करने के लिए 15 दिन का और समय मांगा है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने भी शुक्रवार को CBI से इन अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी।

30 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर आज गृह मंत्रालय की तरफ से लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस पूरे मामले में 30 से ज्यादा आरोपी ऐसे हैं जिनके खिलाफ अभियोजन की मंजूरी का इंतजार है। सीबीआई ने अन्य आरोपियों के खिलाफ मंजूरी हासिल करने के लिए 15 दिन का और समय मांगा है। शुक्रवार को इस मामले को लेकर सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट को मंजूरी वाली कॉपी जमा कर दी है।

लालू के परिवार को जारी समन

लैंड फॉर जॉब मामले में लालू के परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। केस की सुनवाई कर रही दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मामले को लेकर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और कई अन्य आरोपियों को समन जारी किया है। कोर्ट ने इन्हें 7 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है। इसके अलावा राऊज एवेन्यू कोर्ट ने यह भी कहा है कि मामले में तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने आगे कहा कि वह एके इंफोसिस लिमिटेड के निदेशक भी थे। उन्हें भी समन जारी किया गया है। तेज प्रताप यादव को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले में पहली बार तेज प्रताप यादव को भी समन भेजा गया है।

Tags:    

Similar News