Land For Job Scam: लालू यादव परिवार की बढ़ेंगी मुश्किलें, कोर्ट ने हाजिर होने का दिया आदेश, ये है मामला?

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती सहित 17 लोगों को समन भेजकर चार अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है।;

Report :  Jugul Kishor
facebook icontwitter icon
Update:2023-09-22 12:22 IST
Land For Job Scam

लालू यादव और तेजस्वी यादव (सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

Land For Job Scam: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले शुक्रवार (22 सितंबर) को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, सांसद मीसा भारती सहित 17 लोगों को समन भेजकर चार अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने ये आदेश जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में कोर्ट में सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट के आधार पर दिया है।

जमानत पर जेल से बाहर है लालू परिवार

बता दें कि नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटी और सांसद मीसा भारती जमानत पर हैं। घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने गुजरी तीन जुलाई को लालू परिवार और अन्य आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इससे पहले इस मामले में एक दिन पहले गुरुवार (21 सितंबर) को सुनवाई हुई थी। तब सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में 3 अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलेगा। रेल अधिकारी मनदीप कपूर, मनोज पांडे, डॉ. पीएल बंकर के खिलाफ केस चलाने की परमिशन गृह मंत्रालय ने दे दी है। 

बता दें कि लालू यादव साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे। रेलमंत्री रहने के दौरान उन पर रेलवे में लोगों को ग्रुप डी की नौकरी देने के बदले उनसे उनकी जमीन हड़पने का आरोप लगा था। इसी को लैंड फॉर जाब्स स्कैम नाम दिया गया है। मामले में सीबीआई ने अपनी जांच के बाद लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी यादव, मीसा भारती सहित 17 लोगों को सीबीआई ने आरोपी बनाया है। इसीलिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों लालू परिवार सहित 17 लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।   

Tags:    

Similar News