आंध्र-उड़ीसा बॉर्डर पर लैंडमाइन से किया विस्फोट, 6 पुलिसकर्मियों की मौत, 20 घायल

आंध्र-उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित कोरापुट जिले में 1 फरवरी को लैंडमाइंस से विस्फोट किया गया। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

Update:2017-02-01 21:58 IST

भुवनेश्वर :आंध्र-उड़ीसा बॉर्डर पर स्थित कोरापुट जिले में बुधवार (1 फरवरी) को लैंडमाइन से विस्फोट किया गया। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। जबकि 20 लोग घायल हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना को माओवादियों ने अंजाम दिया है।

एक ट्रक से कटक जा रहे थे पुलिसकर्मी

-पुलिस के मुताबिक, घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

-यह विस्फोट माओवादी प्रभावित कोरापुट जिले में सुंकी घाट पर मुंगरभूमि के पास हुआ।

-बताया जा रहा है कि करीब 12 पुलिसकर्मी एक ट्रक में कटक जा रहे थे।

-रास्ते में उनका वाहन लैंडमाइन की चपेट में आ गया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज

Tags:    

Similar News