वैष्णो देवी में बड़ा हादसा, भवन के पास गिरी चट्टान, एक की मौत-कई दबे

Update: 2016-08-24 08:23 GMT

श्रीनगर : वैष्णो देवी में गेट नंबर-तीन के पास बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। आज सुबह श्रद्धालुओं के ट्रैक पर एक चट्टान गिरने से कई लोग मलबे में दब गए। इस हादसे में सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल हरविंदर सिंह की मौत हो गई है जबकि तीन से चार जवान घायल हुए हैं। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है। बताया जाता है कि इस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। हालांकि इस संबंध में अभी हताहतों की संख्या सामने नहीं आई है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस हादसे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार गेट नंबर-तीन के पास बने शेल्टर पर चट्टान गिरा। उस वक्त शेल्टर के नीचे जो श्रद्धालु खड़े थे वे चट्टान की चपेट में आ गए। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है।

Tags:    

Similar News