J&K: 26/11 के मास्टरमाइंड लखवी का भतीजा मुसैब बांदीपुरा मुठभेड़ में ढेर

Update:2017-01-19 13:03 IST

श्रीनगर: उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा इलाके में गुरुवार (19 जनवरी) को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर का एक टॉप कमांडर भी ढेर हुआ है। इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि मुठभेड़ में ढेर आतंकी मुसैब मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकी-उर-रहमान लखवी का भतीजा है।

मिली थी गुप्त सूचना

-पुलिस की मानें तो बांदीपुरा इलाके के हाजी गांव के खोसा मोहल्ला में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।

-इसके बाद 13 राष्ट्रीय रायफल्स और राज्य पुलिस के एसओजी के जवानों ने मिलकर कार्रवाई शुरू की।

-सुरक्षा बलों के करीब पहुंचने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

-जिसके बाद काफी देर तक मुठभेड़ जारी रही।

देर तक चला मुठभेड़

-एक वरिष्ठ पुलिस अध‍िकारी ने बताया, आतंकी लगातार गोलीबारी करते रहे।

-आखिरकार एक आतंकी को मार गिराया गया।

-मारे गए आतंकी की पहचान लश्कर के उत्तर कश्मीर के टॉप कमांडर अबू मुसैब के रूप में हुई है।

-मृत आतंकी के पास से एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

Tags:    

Similar News