कोर्ट भी फर्जी, जज भी फर्जी, जानें पांच साल तक नकली कोर्ट चलाने वाले वकील की पूरी कहानी
Gujarat News: अहमदाबाद में एक वकील पांच सालों तक फर्जी कोर्ट चला रहा था जिसका अब जाकर खुलासा हुआ है।;
Gujarat News: गुजरात से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहाँ अहमदाबाद में एक वकील फर्जी जज बनकर पांच सालों से फर्जी कोर्ट चला रहा था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फर्जी कोर्ट का मामला असली कोर्ट के सामने पहुंचा। इस केस में हैरान करने वाली बात यह है कि यह फर्जी कोर्ट अहमदाबाद सिविल कोर्ट के सामने ही चल रहा था। फर्जी कोर्ट चलाने वाला जज पेशे से एक वकील है। जिसका नाम मॉरिस सैमुअल क्रिश्चियन है। उसके फर्जी जज बनकर अरबों की विवादित जमीनों से जुड़े मामले में कई ऑर्डर भी पास किए थे। इसमें यह भी बताया जा रहा है कि कुछ ऑर्डर डीएम ऑफिस तक पहुंच गए थे। लेकिन ये मामला तब प्रकाश में आया जब इससे जुड़ा केस अहमदाबाद सिटी सेशंस कोर्ट के जज के पास पहुंचा। जिसके बाद रजिस्ट्रार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई और पुलिस ने जांच के बाद मॉरिस क्रिश्चन को गिरफ्तार किया।
मामले को लेकर थाने में दर्ज हुई शिकायत
जब इस पूरे केस का खुलासा हुआ तब पुलिस से इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की। इस मामले में अहमदाबाद के भादर में सिटी सिविल एन्ड सेशंस कोर्ट के रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई ने कारंज पुलिस स्टेशन में आरोपी मॉरिस सैमुअल क्रिश्चिन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रजिस्ट्रार हार्दिक देसाई द्वारा दायर शिकायत में यह कहा गया कि आरोपी ने अन्य व्यक्तियों के साथ ठाकोर बापूजी छनाजी के नाम पर एक आपराधिक साजिश भी रची थी। उसने खुद को मध्यस्थ के रूप में पेश किया था।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
जब असली कोर्ट के सामने इस फर्जी जज का खुलासा हुआ तब सिटी सिविल कोर्ट के जज जे.एल. चौटिया ने पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया। कोर्ट ने पुलिस को फर्जी कोर्ट में रखे कंप्यूटर, सीपीयू और अन्य उपकरण जब्त करने का आदेश दिया है। जिसके चलते पुलिस अपनी कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं, अहमदाबाद में फर्जी कोर्ट के इस खुलासे से हड़कंप मचा हुआ है। लोग एकदम हैरान हैं कि कैसे एक फर्जी जज सालों तक लोगों को बेवकूफ बनाता रहा और किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई।