महाभारत का युद्ध 18 दिन में जीता था, कोरोना को 21 दिन में जीतना है: पीएम मोदी

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पीएम  मोदी ने कहा कि महाभारत का युद्ध18 दिन में जीता था, कोरोना को 21 दिन में जीतना है।;

Update:2020-03-25 17:23 IST

वाराणसी: देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के नागरिकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। पीएम मोदी ने कहा कि महाभारत का युद्ध18 दिन में जीता था, कोरोना को 21 दिन में जीतना है।

वाराणसी के लोगों के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस न ही हमारी संस्कृति को मिटा सकता है और नहीं हमारे संस्कार को। कोरोना के जवाब देने का दूसरा एक तरीका है वो है करुणा। करुणा से हम गरीबों और जरूरतमंदों का कल्याण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...कोरोना वायरस से जंग जीतने की मुहिम में लगीं डिफेंस इकाईयां

मंगलवार रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन

पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से बात की है। बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन करने की घोषणा की थी।

वाराणसी के लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर सकते हैं। वह लोगों को बताएंगे कि कैसे लॉकडाउन के जरिए ही कोरोना को हराया जा सकता है।

साथ ही पीएम मोदी बतौर सांसद उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में बता सकते हैं। आपको बता दे कि भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले दो दिनों में कोरोना के मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। अब तक देश में कोरोना के 560 केस सामने आ चुके हैं।

कोरोना वायरस से व्हाट्सएप कॉलिंग बढ़ी, इंटरनेट स्पीड घटी

कोरोना की लड़ाई में काशी के लोगों की बड़ी भूमिका: पीएम मोदी

कोरोना की इस लड़ाई में काशी के लोगों की बड़ी भूमिका है। काशी ज्ञान की खान है। संकट की इस घड़ी में काशी सबके लिए उदाहरण प्रस्तुत कर सकती है। आज लाकडॉउन की परिस्थिति में देश को संयम, समन्वय। काशी देश को सीखा सकती है साधना, सेवा, समाधान। साथियों काशी का अर्थ ही है शिव यानि कल्याण।

आज से नवरात्रि शुरू हो रही है। वर्षों से मैं मां की आराधना करता आ रहा हूं। इस बार की साधना मैं मानवता की उपासना करने वाले सभी नर्स, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे हैं, के उत्तम स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सिद्धि को समर्पित करता हूं।

कोरोना वायरस से हार गया ओलंपिक: इससे पहले भी इन कारणों से हुए हैं रद्द

Tags:    

Similar News