J&K : LOC पर पाकिस्तान की गोलाबारी में नागरिक बुरी तरह जख्मी

Update: 2017-09-09 07:27 GMT

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलाबारी और गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया।

ये भी पढ़ें... J&K: बारामूला में सुरक्षाबलों, आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, घटना मनकोटे इलाके के सागरा गांव के पास हुई। घायल को अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है।

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद भारतीय पक्ष ने भी जवाबी कार्रवाई की।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना इलाके में भारतीय सैन्य और असैन्य ठिकानों पर मोर्टारों, स्वलाचित हथियारों और छोटे हथियारों से हमला कर रही है।

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सुरक्षा बल पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ और प्रभावशाली जवाब दे रहे हैं।

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर ऐसे समय में संघर्ष विराम उल्लंघन किया है, जब केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह राज्य के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।

Tags:    

Similar News