लॉकडाउन के बीच सूरत में फिर बवाल: पुलिसकर्मियों पर हमला, हिरासत में 15 लोग
गुजरात के सूरत जिले में लोग एक फिर लॉकडाउन का उल्लंघन करते और पुलिस से भिड़ते नजर आये। सील किये गए क्षेत्रों से लोगों का आवागमन जारी है। इसे लेकर पुलिस कई बार लोगों से घरों में रहने की अपील करने के सात ही उनपर रोक लगा चुकी है।
सूरत: कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन गालु हैं, इस बीच कई क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। ऐसे में लॉकडाउन का उल्लंघन कर सील क्षेत्रों में आवागमन को लेकर पुलिस और कुछ उपद्रवियों के बीच संघर्ष हो गया। मामले में पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 15 लोगन को हिरासत में ले लिया है। मामला सूरत का है, जो पहले भी लॉकडाउन के उललंघन को लेकर सुर्ख़ियों में आ चुका है।
सूरत में सील क्षेत्रों में लोगों ने किया लॉकडाउन का उल्लंघन
गुजरात के सूरत जिले में लोग एक फिर लॉकडाउन का उल्लंघन करते और पुलिस से भिड़ते नजर आये। सील किये गए क्षेत्रों से लोगों का आवागमन जारी है। इसे लेकर पुलिस कई बार लोगों से घरों में रहने की अपील करने के सात ही उनपर रोक लगा चुकी है।
पुलिस के रोकने पर भीड़ ने किया हमला
दरअसल, सूरत के सचिन औद्योगिक इलाके के पास पालिगाम में कोरोना संकर्मी मरीज पाए जाने के बाद आसपास कई कई इलाकों को सील कर दिया गया है, लेकिन बुधवार रात कई लोग पुलिस प्रशासन के निर्देशों को अनसुना कर सील इलाकों से आवागमन करते पाए गए। पुलिस ने मना किया तो लोग बहस करने लगे।
ये भी पढ़ेंः मुलायम पर आई बड़ी खबर, डिंपल व शिवपाल अस्पताल में मौजूद
पुलिस पर पथराव, बाल बाल बचे सुरक्षाकर्मी
देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसके पुलिसकर्मियों पर छत से पथराव किया जा रहा है और वह बचने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः पैसे नहीं घर पर, हम यहां फंसे है, ये हैं बिहार में रह रहे कश्मीरियों का हाल
15 लोग हिरासत में
इस बारे में पुलिस उपायुक्त विधि चौधरी ने बताया कि हमले में कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है लेकिन इस घटना के बाद पुलिस पर हमला करने के आरोप में शामिल 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। वहीं पुलिस बल क्षेत्र में तैनात है और स्थिति की निगरानी की जा रही है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।