Lok Sabha Election 2024: BJP आज जारी करेगी कैंडिडेट की पहली लिस्ट ! PM मोदी-शाह सहित कई नाम संभावित

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली आज जारी सीईसी बैठक के बाद जारी हो सकती है। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है।

Written By :  aman
Update:2024-02-29 19:31 IST

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक (Social Media)

BJP CEC Meet : भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक गुरुवार (29 फरवरी) की शाम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हो रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने ये अहम मीटिंग बुलाई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, करीब 100 कैंडिडेट के नाम पर इस बैठक में अंतिम मुहर लगने वाली है।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की यह पहली बैठक है। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद हैं। बीजेपी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में अधिकतर वो सीटें होंगी जिनमें बीजेपी 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में हार गई थी। जानकारी के अनुसार, इसमें यूपी की 14 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं।

बैठक में कौन-कौन?

बीजेपी चुनाव समिति की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी हेडक्वार्टर में शाम 7 बजे शुरू हुई। मीटिंग की अध्यक्षता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी नेता बीएल संतोष सहित अन्य सदस्य मौजूद हैं।

इन राज्यों के संभावित नाम CEC के सामने ! 

इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों पर मंथन होगा। बैठक में राज्यों के कोर ग्रुप के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित होंगे। इनमें उत्तर प्रदेश (UP), तेलंगाना (Telangana), पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), राजस्थान (Rajasthan), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान, त्रिपुरा, गोवा (GOA), उत्तराखंड (Uttarakhand), गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु (Tamil Nadu), पुदुचेरी, अंडमान-निकोबार, ओडिशा (Odisha), दिल्ली, मणिपुर (Manipur) और जम्मू-कश्मीर की सीटों के लिए संभावित नामों को केंद्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जाएगा।

PM मोदी-शाह-ईरानी के नाम की घोषणा संभव

लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची में 100 संभावित नाम हो सकते हैं। पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई नेताओं के नामों की घोषणा की जा सकती है, जिनका चुनाव लड़ना तय है। करीब 60-70 ऐसे नाम हो सकते हैं जिन सीटों पर बीजेपी पिछले चुनाव में हार गई थी।

Tags:    

Similar News