Lok Sabha Election Exit Poll : जानिए लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल की तारीख और समय, यहाँ सबसे पहले आ जायेंगे नतीजे
लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण 1 जून को शाम 6 बजे तक समाप्त हो जायेगा इसके बाद ही आपके सामने होंगें एग्जिट पोल का नतीजा।;
Lok Sabha Election Exit Poll: लोकसभा एग्जिट पोल 2024: लोकसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण 1 जून को शाम 6 बजे तक समाप्त हो जायेगा वहीँ एग्जिट पोल आप शाम 6:30 से लाइव देख पाएंगे। इस बार का लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी दिलचस्प होने वाले हैं जिसपर सभी टकटकी लगाए नज़र आएंगे। आइये जानते हैं सबसे पहले आप कहाँ देख पाएंगे ये नतीजे।
लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल (Lok Sabha Election 2024 Exit Poll)
लोकसभा चुनाव का सातवां चरण समाप्त होने के बाद और मतदान ख़त्म होने के बाद 1 जून को शाम को एग्जिट पोल लाइव आपको देखने को मिल जायेंगे। इस बार के लोकसभा चुनाव काग=फि दिलचस्प भी होने वाले हैं जिसे लेकर हर कोई नज़रें गड़ाए हुए है। एक तरफ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाला एनडीए गुट है जो लगातार तीसरे साल के कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है, वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष सत्तारूढ़ दल को चुनौती देने के लिए भारत गठबंधन की छांव तले एक साथ आने की आस लिए बैठा है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि इस बाद क्या नतीजे होंगें, क्या बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी या विपक्ष इस बाद कोई हंगामा कर के दिखायेगा?
फिलहाल अंतिम चरण का मतदान 1 जून को शाम 6 बजे समाप्त होगा और एग्जिट पोल शाम 6:30 बजे से लाइव होगा। एग्जिट पोल के बाद 4 जून को चुनाव आयोग द्वारा वोटों की गिनती की जाएगी। और परिमाण भी सबके सामने आ जायेगा। गौरलतब है कि मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद ही एग्जिट पोल प्रकाशित किए जायेंगे क्योंकि भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) मतदान जारी रहने के दौरान एग्जिट पोल प्रसारित करने की अनुमति नहीं देता है।
एग्जिट पोल के नतीजे आपको सबसे पहले न्यूज़ट्रैक की वेबसाइट और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जायेंगे। साथ ही आप इसके लिए newstrack.com पर जाकर इन्हे देख सकते हैं।
इस साल का लोकसभा चुनाव का परिणाम कुछ राज्यों में देखना और भी ज़्यादा दिलचस्प हो सकता है जिनमे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पंजाब शामिल हैं।
आपको बता दें कि साल 2019 में लोकसभा चुनाव के एक्सिस्ट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी और उसके सहयोगियों ने 353 सीटें जीतीं. कांग्रेस को अपने सहयोगियों के साथ 91 सीटें मिलीं जबकि अन्य को 98 सीटें मिलीं थी। साथ ही असल परिणाम भी इससे ज़्यादा दूर नहीं थे।
4 जून को परिणामों की घोषणा के साथ ही तस्वीर साफ़ हो जाएगी। इस दिन दूसरा बड़ा मंगल भी है तो अब देखना ये हैं कि बजरंगबली का आशीर्वाद किसके साथ रहने वाला है।