कश्मीर हालात पर सदन में प्रस्ताव पारित, सभी सांसद बोले- कोई समझौता नहीं मंजूर

Update:2016-08-12 18:38 IST

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के आखिरी दिन लोकसभा में कश्मीर के हालात पर सदन की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया। सभी पार्टियों ने एकमत होकर कहा कि कश्मीर को लेकर भारत कोई समझौता नहीं कर सकता। कश्मीर भारत का अखंड हिस्सा है। इस मामले में पूरा देश और तमाम पार्टियां एक हैं।

लोकसभा अध्यक्ष ने पढ़ा प्रस्ताव

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यह प्रस्ताव पढ़ते हुए कहा, 'लंबे समय से जारी कर्फ्यू और हिंसा पर यह सदन चिंता व्यक्त करता है। सभी पार्टियों ने यह बात दोहराई कि भारत की एकता अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है। इस पर कोई समझौता नहीं होगा। लेकिन कश्मीर के जो हालात हैं, उसके लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिए ताकि वहां पर शांति व्यवस्था कायम की जा सके। लोगों को जो परेशानियां हो रही है उसे दूर किया जा सके।'

खड़गे ने की थी प्रस्ताव पारित करने की मांग

प्रस्ताव पारित करने की मांग कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से की गई थी। खड़गे ने कहा था कि कश्मीर के बिगड़े हालात पर सदन को प्रस्ताव पारित करना चाहिए ताकि यह संदेश जाए कि इस मामले पर पूरा सदन एक साथ है।

गृहमंत्री ने जताई सहमति

खड़गे के ऐसा कहने पर सरकार की ओर से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने प्रस्ताव पारित करने पर सहमति जताई। कश्मीर मुद्दे को लेकर राज्यसभा में भी दो दिन पहले ऐसा ही प्रस्ताव पारित किया गया था.

Tags:    

Similar News