नई दिल्ली: शुक्रवार 9 दिसम्बर को नोटबंदी को लेकर हुए हंगामे और कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आगामी बुधवार 14 दिसम्बर की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
शनिवार और अगले दिन रविवार के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी जबकि मंगलवार 13 दिसम्बर को ईद ए मिलाद का अवकाश रहेगा।
समिति की बैठक में सर्वसम्मति से 14 दिसम्बर की सुबह 11 बजे कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया गया। सदस्यों ने आग्रह किया कि 12 दिसम्बर को भी अवकाश दिया जाए क्योंकि 13 दिसम्बर को ईद ए मिलाद की छुट्टी है।
12 दिसम्बर को भी अवकाश देने का प्रस्ताव तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय ने रखा था जिसे मान लिया गया। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि संसद का सत्र 16 दिसम्बर तक है इसलिए विपक्ष हंगामर नहीं कर बचे हुए समय में नोटबंदी को लेकर चर्चा करे क्योंकि सरकार इस मामले में अपनी बात सदन में और देश की जनता के सामने रखना चाहती है ।