प्रेम या मजबूरी! योगी के बाद गौशाला पहुंचा ये सीएम, बछड़े को खिलाया गुड़

Update: 2017-05-17 12:04 GMT

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम रमन सिंह बुधवार को लोक सुराज अभियान के अंतर्गत विकासखंड धमधा के ग्राम तरकोरी पहुंचे। उन्होंने वहां जन सहयोग से संचालित सुरभि गौशाला एवं जीवरक्षा केंद्र को भी देखा।

ये भी देखें : रजनी के फैंस चाहते हैं वो अपनी पार्टी घोषित कर तमिलनाडु की गंदगी दूर करें

सीएम यहाँ कहा, गौ-माता की सेवा और गौ-धन की रक्षा हम सब की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। हमारी कृषि प्रधान भारतीय अर्थव्यवस्था में खेती-किसानी से लेकर दूध के उत्पादन तक गौवंश का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

संस्था के सचिव सनत सिंह ने रमन को बताया, गौशाला में इस समय लगभग 250 पशु रखे गए हैं। लावारिस घूमने वाले पशु भी इनमें शामिल हैं, जिन्हें नगरीय निकायों द्वारा पकड़ कर यहां भेजा जाता है।

उन्होंने बताया कि संस्था का गठन लगभग दो साल पहले किया गया था, जो करीब डेढ़ एकड़ के रकबे में है। संस्था को जनसहयोग के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य गौ-सेवा आयोग से अनुदान भी मिलता है। मुख्यमंत्री ने गोवंश के संरक्षण के लिए सभी लोगों से सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया। उन्होंने एक बछड़े को अपने हाथों से गुड़ भी खिलाया।

Tags:    

Similar News