मध्य प्रदेश में खाद्य अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Update: 2017-07-04 10:06 GMT

पन्ना : मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में शासकीय राशन दुकान के सत्यापन के एवज में सेल्समैन से 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पुलिस के विशेष संगठन, लोकायुक्त के एक दल ने कनिष्ठ खाद्य अधिकारी नरेश आर्य को रंगे हाथों पकड़ लिया, और बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

सागर के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने मंगलवार को बताया, "कनिष्ठ खाद्य अधिकारी नरेश आर्य ने ब्रजपुरा में शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन राजकिरण त्रिपाठी से दुकान के सत्यापन के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत मांगी। त्रिपाठी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त (सागर) के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से की।"

तिवारी के मुताबिक, "त्रिपाठी जब सोमवार रात आर्य को उनके घर पर 20 हजार रुपये रिश्वत दे रहे थे, तभी आर्य को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।"

Tags:    

Similar News