LPG Price: गैस सिलेंडर 135 रुपये सस्ता, घरेलू गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं
LPG Price Today: सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए है। कॉमर्शियल गैस का सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है।;
Lpg Gas Cylinder Price Today : सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने बुधवार सुबह एलपीजी सिलेंडर के नए रेट (LPG Cylinder New Price Today) जारी किए है। कॉमर्शियल गैस का सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हुआ है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी गैस के सिलेंडर पर यह कटौती की है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले पुराने भाव से ही मिल रहा है।
नए कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट
आज 1 जून को कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट जारी हुआ है। जिसके बाद अब 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर पर 135 रुपये की भारी गिरावट से राहत मिलेंगी। और इसका नया रेट दिल्ली में 2,219 रुपये होगा, जो पहले 2,355 रुपये था। इसी के साथ कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर 2,454 रुपये की जगह 2,322 रुपये में मिलेगा। मुंबई में गैस की कीमत घटकर 2,171 रुपये हो गई जो अभी तक 2,306 रुपये थी, जबकि चेन्नई में गैस के दाम अब 2,508 रुपये की जगह 2,373 रुपये में रह गई है।
पिछ्ले महीने बढ़े दो बार गैस के दाम
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में पिछले दो महीने के दौरान कई बार बढ़ोतरी हुई. मार्च में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर दिल्ली में सिर्फ 2,012 रुपये में बिक रहा था. 1 अप्रैल को इसके दाम बढ़ाकर 2,253 रुपये किए गए फिर 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 2,354 रुपये पहुंच गए।
मई में दो बार बढ़े सिलेंडर के दाम
पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया, मई में ही इसकी कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इस से पहले 7 मई को कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए थे, और फिर उसके बाद 19 मई को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। जिसके बाद दिल्ली-मुंबई में घरेलू सिलेंडर के दाम एक हजार रुपये से ऊपर पहुंच गए थें। 7 मई को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 10 रुपये सस्ता हुआ था, जबकि 19 मई को इसकी कीमतों में 8 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
इतने रूपये मिलेगी अब से सब्सिडी
घरेलू गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच केंद्र सरकार ने गरीबों को राहत देते हुए, कहा कि उज्जवला योजना के तहत पात्र लोगों को 200 रूपये सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाएगी। इसका मतलब यह हुआ, कि अगर आप हर महीने सिलेंडर का लाभ उठाते हैं, तो आपको साल में दो सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा।