MP Chhattisgarh Elections 2023: मतदान हुआ पूरा, छत्तीसगढ़ में 67.48% और MP में 71.11 फीसदी मतदान, नक्सलियों के हमले में एक जवान शहीद
कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक की मौत
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में एक कांग्रेस समर्थक की मौत हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे हैं। विक्रम सिंह का आरोप है कि मौत के बाद भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में IED ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ में वोटिंग के दौरान धमतरी में आईईडी ब्लास्ट हो गया है। नक्सलियों ने दो जगहों पर आईडी प्लांट किया था। बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।
लोग उस पार्टी को वोट करेंगे, जो उनके लिए काम करेगी : टीएस सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोग उस पार्टी को वोट करेंगे जिससे उनको लगेगा कि वे उनकी भलाई के लिए काम करेगी। लोग ऑपरेशन लोटस के बारे में पूछ रहे हैं। ED का राजनीति के लिए ग़लत इस्तेमाल किया जा रहा है। ED ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है।
9 बजे तक MP में 10.4% और छत्तीसगढ़ में 5.71% वोटिंग
मध्यप्रदेश में सुबह 9 बजे तक 10.4 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं, छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर औसत 5.71% वोटिंग हुई है।
मुरैना में मतदान करने जा रहे युवक पर हमला
मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा के मिरघान गांव में मतदान करने जा रहे युवक पर बदमाशों ने हमला किया। घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्रह्लाद सिंह पटेल ने डाला वोट
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने मतदान बूथ संख्या 194 पर अपना वोट डाला।
सीएम शिवराज ने पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ मतदान किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में पत्नी साधना सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान किया। शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मजबूत लोकतंत्र और प्रदेश के विकास के लिए... मैंने वोट कर दिया है, आप भी अवश्य कीजिये...
राहुल गांधी बोले - कांग्रेस का तूफान आ रहा है
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का तूफान आ रहा है - भारी बहुमत के साथ! घरों से निकल कर, आज करें बड़ी संख्या में मतदान - और, चुनें गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के भरोसे वाली कांग्रेस की सरकार।
मां नर्मदा का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी पत्नी साधना के साथ बुधनी में मां नर्मदा नदी का आशीर्वाद लेने पहुंचे।
आज जनता तय करेगी कितनी सीटें आएंगी : कमलनाथ
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताया, कि सब सच्चाई का साथ देंगे। मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूंगा कि इतनी सीटें आएंगी। जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएंगी। भाजपा के पास पहले पुलिस, प्रशासन और पैसा था, अभी भी कुछ घंटों तक पुलिस, प्रशासन और पैसा है।