पुल नदी में बहा: अचानक भरभरा कर नीचे आया, ऐसी तबाही देख हिल गए लोग

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। जिले के करोड़ो की पूंजी लगने वाला ये पुल उद्घाटन से पहले ही धरासायी हो गया। मध्य प्रदेश में भयंकर बारिश के चलते सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बहने वाले इस पुल में करोड़ों की लागत लगी है।

Update: 2020-08-30 10:53 GMT
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। जिले के करोड़ो की पूंजी लगने वाला ये पुल उद्घाटन से पहले ही धरासायी हो गया। मध्य प्रदेश में भयंकर बारिश के चलते सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बहने वाले इस पुल में करोड़ों की लागत लगी है।

सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में भ्रष्टाचार से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। जिले के करोड़ो की पूंजी लगने वाला ये पुल उद्घाटन से पहले ही धरासायी हो गया। मध्य प्रदेश में भयंकर बारिश के चलते सुनवारा गांव में वैनगंगा नदी पर बहने वाले इस पुल में करोड़ों की लागत लगी है। ऐसे में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि यह पुल करीब एक महीने पहले ही शुरू हुआ था। हालांकि अभी इसका औपचारिक उद्घाटन भी नहीं हुआ था। पर लोगों ने उद्घाटन से पहले ही इसका इस्तेमाल शुरू कर दिया था। ऐसे में टूटे हुए पुल का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें टूटा हुआ पुल बहता हुआ नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें... मोहर्रम में बरसे गोले: मच गई हर तरफ अफरा-तफरी, बिना इजाजत निकाला था जुलूस

पुल 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार

सरकारी कागजों के मुताबिक, ये पुल 3 करोड़ 7 लाख रुपये में बनकर तैयार हुआ था। पुल निर्माण का कार्य 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था। निर्माण पूर्ण होने की तय तारीख 30 अगस्त तय की गई थी। पुल इससे पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था और गांव के लोग करीब एक महीने से इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले कि इसका उद्घाटन होता।



ये घटना 29-30 अगस्त के बीच घटित हुई, इस घटना पर कलेक्टर राहुल हरिदास का कहना है कि हमने जांच के आदेश दे दिये हैं, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

बताया जा रहा है कि यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा के अंतर्गत आता है। जिसके विधायक भाजपा के राकेश पाल हैं। ऐसे में अब ये देखना यह है कि पुल निर्माण एजेंसी पर प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है। हालांकि इलाके का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है।

ये भी पढ़ें...भगवान भरोसे अस्पताल: कोरोना वारियर ने ही तोड़ा दम, लल्लू ने योगी सरकार को घेरा

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News