Madhya Pradesh Election 2023: बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का किया ऐलान, जानें कौन तैयार करेगा मैनिफेस्टो

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र बनाने वाली समिति का ऐलान कर दिया है।

Update:2023-07-30 12:35 IST
Madhya Pradesh Election 2023 (Image- Social Media)

Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी ने घोषणा पत्र बनाने वाली समिति का ऐलान कर दिया है। इस समिति में शिवराज सरकार के मंत्री सहित पार्टी के कई पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। इसके साथ ही समिति में सेवानिवृत्त आईएएस अफसर को भी रखा गया है। ताकि अफसर नेताओं को योजनाओं के बारे में बता सकें।

समिति में कौन कौन हैं शामिल

मिशन 2023 के लिए घोषणा पत्र बनाने वाली समिति का ऐलान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने किया है। इस समिति में पूर्व मंत्री जयंत मलैया को प्रमुख रूप से रखा गया है। इसके अलावा सह प्रमुख प्रभात झा, सदस्य मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मंत्री राजवर्धन सिंह, अजय विश्नोई, कविंद्र कियावत, लाल सिंह आर्य, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, सुमेर सिंह सोलंकी, दीपक विजयवर्गीय, डीके उईके, अजय प्रताप सिंह, अतुल सेठ, मनोज पाल, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ विनोद मिश्रा को बनाया गया है। इस लिस्ट में कविंद्र कियावत रिटायर आईएएस अफसर भी शामिल हैं। जो धार, उज्जैन, भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर, कमिश्नर रह चुके हैं।

क्यों रखा गया है IAS अधिकारी

घोषणापत्र बनाने वाली समिति में रिटायर अधिकारी को भी शामिल किया जाता है। अपनी समिति में रिटायर अधिकारी को शामिल करने से पहले राजनीतिक दल इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि वह उनकी विचारधारा का है या नहीं। इसके बाद अफसर की देखरेख में योजनाओं बनाई जाती है।

सभी इलाकों को मिला प्रतिनिधित्व

किसी भी चुनाव में जीत का आधार घोषणा पत्र होता है। इसे लेकर बीजेपी कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसीलिए घोषणा पत्र समिति में राज्य के सभी इलाकों के वरिष्ठ और दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है। ताकि विस्तृत और पूर्ण घोषणा पत्र बनाया जा सके।

Tags:    

Similar News