MP गजब है, शिवराज सरकार अजब है, 6 साल से बिस्तर पर पड़ा अपाहिज भी आरोपी

Update:2017-07-21 21:53 IST

भोपाल : मध्यप्रदेश की पुलिस जो न करे सो थोड़ा! अब देखिए न, मंदसौर में जून में हुई हिंसा और आगजनी के मामले में आरोपी बनाए गए 32 लोगों में से एक ऐसा है, जो अपाहिज है और बीते छह साल से बिस्तर से अपने सहारे उठ भी नहीं सकता। विधानसभा में शुक्रवार को चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने अपाहिज को आरोपी बनाकर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किए जाने का मसला उठाया।

ये भी देखें: शिवराज सिंह साहेब! आप नेता अच्छे हो सकते हैं, लेकिन इंसान बहुत बुरे हो

उन्होंने बताया कि छह जून को मंदसौर में किसानों पर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस ने आरोपियों को खोजने के लिए 32 लोगों की सूची जारी कर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।

रावत ने इस सूची में एक अपाहिज का भी नाम होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "नानूराम चर्मकार का बेटा बद्रीलाल अपाहिज है और वर्ष 2011 से बिस्तर पर पड़ा है और वह चल भी नहीं सकता। उसे भी पुलिस ने आरोपी बना दिया है।"

ये भी देखें: शिवराज सिंह चौहान की ‘किसान हितैषी’ छवि पर मंदसौर का दाग!

प्रदेश में 2 जून से 10 जून तक हुए किसान आंदोलन के दौरान 6 जून को मंदसौर में पुलिस की गोलियों और लाठियों से 6 किसान मारे गए थे। इस दौरान आगजनी भी हुई थी। पुलिस ने आगजनी व हिंसा की अन्य घटनाओं में शामिल लोगों की जो सूची बनाई है, जिसमें 32 नाम हैं।

Tags:    

Similar News