मद्रास हाईकोर्ट ने मस्जिदों में चलने वाली शरिया कोर्ट पर लगाया बैन, मांगी स्टेटस रिपोर्ट
चेन्नई: मद्रास हाईकोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु की मस्जिदों में चलने वाली शरिया कोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया। कोर्ट ने एक व्यक्ति की अर्जी पर सुनवाई के दौरान यह आदेश दिया है। याचिकाकर्ता का कहना है कि चेन्नई की एक शरिया अदालत ने जबरदस्ती उसके तलाक का एलान कर दिया।
याचिका दायर करने वाले अब्दुल रहमान (29 वर्षीय) पेशे से सेल्स इंजीनियर हैं। रहमान खाड़ी देश में काम करते हैं। उनका कहना है कि एक शरिया अदालत ने उन पर पत्नी को तलाक देने का दबाव डाला।
ये भी पढ़ें ...उत्तराखंड सरकार का ऐलान- जुमे की नमाज के लिए मुस्लिमों को डेढ़ घंटे का स्पेशल ब्रेक
भोले लोगों के हित की रक्षा करें
याचिका में याची ने कहा है कि मक्का मस्जिद शरियत काउंसिल के अंदर चलने वाली शरिया कोर्ट शादी के विवाद सुनती है। सामान्य अदालतों की तरह पार्टियों को बुलाती है और तलाक के आदेश जारी करती है। याची की मांग है कि भोले-भाले मुसलमानों के हितों की रक्षा के लिए कोर्ट दखल दे।
सभी अनाधिकारिक अदालतें बैन
चीफ जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एम सुंदर ने इस याचिका पर सुनवार्इ की। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आदेश दिया कि राज्य में इस तरह की सभी अनाधिकारिक अदालतें बैन की जाती हैं। कोर्ट ने पुलिस से चार सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
ये भी पढ़ें ...देवबंदी उलेमा: नमाज के लिए स्पेशल ब्रेक रावत सरकार का सराहनीय कदम, UP भी करे लागू
धार्मिक स्थान केवल पूजा के लिए
शरिया कोर्ट को बैन करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि 'धार्मिक स्थान और पूजा की अन्य जगहें केवल धार्मिक उद्देश्यों के लिए है।' कोर्ट ने सरकार से यह तय करने को कहा कि इस तरह की अनाधिकारिक अदालतों का संचालन ना हो।
अब्दुल रहमान की याचिका के बाद चेन्नई सिटी पुलिस की ओर से दायर रिपोर्ट में इस तरह की अदालतों के अस्तित्व से इनकार किया गया है। हालांकि पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि माउंट रोड स्थित मक्का मस्जिद शरियत काउंसिल में कुछ मामलों की सुनवाई होती है।
ये भी पढ़ें ...साध्वी बोलींं- हिंदू महिलाओं को भी व्रत के लिए छुुट्टी दे कांग्रेस सरकार
ये है मामला?
रहमान के वकील सिराजुद्दीन ने कहा, रहमान ने परिवार में कुछ दिक्कत होने के बाद शरिया कोर्ट से संपर्क किया। वह अपनी पत्नी से फिर से जुड़ना चाहते थे। लेकिन उन्हें तलाक की सहमति के पेपर पर साइन करने पड़े और इस लेटर के जरिए उन्होंने तलाक का एलान कर दिया। जब पुलिस ने शिकायत पर कार्रवार्इ नहीं की तो हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई।