Maharashtra Floor Test Live : विधानसभा में देवेंद्र फडणवीस बोले- हां, 'ED' की वजह से महाराष्ट्र में बनी सरकार
Maharashtra Floor Test Live: एकनाथ शिंदे सरकार को बहुमत साबित करने के लिए आज कम से कम 144 विधायकों का समर्थन साबित करना होगा। जबकि बीजेपी का दावा है उसके पास 166 एमएलए का समर्थन है।
Maharashtra Floor Test Live : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में नवनिर्वाचित एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने आज बहुमत परीक्षण (Floor Test) में सफलता हासिल की। शिंदे सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया। उन्हें कुल 164 वोट मिले।
इससे पहले, कल यानी रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में स्पीकर का चुनाव जीतकर एकनाथ शिंदे की सरकार ने अपनी पहली 'अग्नि परीक्षा' पार कर ली थी। आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। बहुमत साबित करने के लिए शिंदे सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। जिसमें एकनाथ शिंदे की सरकार बहुमत हासिल कर ली। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही उम्मीद जाहिर की थी कि उनकी सरकार फ्लोर टेस्ट में पास होगी।
'मैनें कहा था, मैं वापस आऊंगा'
सदन में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा कि, 'मैंने कहा था कि मैं वापस आऊंगा, लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मजाक उड़ाया। मैं आज वापस आया हूं। उन्हें (यहां उनका मतलब एकनाथ शिंदे से था) अपने साथ लाया हूं। मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया।'
फडणवीस- हां, महाराष्ट्र में 'ED' की मदद से सरकार बनी
महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में विश्वास मत जीतने के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने महाविकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जाहिर की, कि विपक्ष ने विधानसभा में वोटिंग के दौरान 'ED-ED' (प्रवर्तन निदेशालय) के नारे लगाए। विधानसभा में फडणवीस ने कहा, 'हां महाराष्ट्र में 'ED' की मदद से सरकार बनी है। इसमें E मतलब 'Eknath Shinde' और D मतलब 'Devendra Fadnavis' है।'
अशोक चव्हाण सहित 4 MLA नहीं डाल पाए वोट
आज विधानसभा में मतदान के दौरान विपक्ष के 4 विधायक वोट नहीं डाल पाए। इनमें कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, विजय वडेट्टीवार और एनसीपी के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं। इन चारों को आने में देर हो गई थी। जिसके बाद इन्हें सदन में प्रवेश नहीं मिला।
महाराष्ट्र विधानसभा में अब विरोध में वोटिंग शुरू
महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे सरकार ने विश्वासमत प्रस्ताव के दौरान बहुमत साबित कर दिया। उन्हें विधानसभा में कुल 164 विधायकों ने समर्थन मिला। अगर, स्पीकर का वोट गिना जाता तो ये संख्या 165 तक जा सकता था। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अब सरकार के विरोध में मतदान शुरू हुआ है। शिवसेना के नए बागी संतोष बांगर ने भी शिंदे सरकार के समर्थन में मतदान किया। कांग्रेस के पांच एमएलए वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहे।
एकनाथ शिंदे फ्लोर टेस्ट में पास
महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत परीक्षण में आज नवनिर्वाचित एकनाथ शिंदे सरकार पास हो गई है। उसे 164 वोट मिले हैं। शिवसेना नए बागी विधायक संतोष बांगड़ ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट किया। संतोष आज ही उद्धव ठाकरे का दामन छोड़ शिंदे खेमे में शामिल हुए।
ध्वनिमत पर एतराज, अब होगी वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा में आज शिंदे सरकार का शक्ति परीक्षण। इस दौरान विपक्ष ने ध्वनिमत से बहुमत साबित करने की बात पर एतराज जाहिर किया। जिसके इसके बाद वोटिंग प्रक्रिया के जरिए बहुमत साबित करने के लिए वोटिंग हो रही है। बता दें कि, इसमें दोनों गुटों के विधायकों को अलग-अलग बैठाया जाएगा। जिसके बाद हेड काउंट किया जाएगा।