Maharashtra Floor Test Live : महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Assembly) में नवनिर्वाचित एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने आज बहुमत परीक्षण (Floor Test) में सफलता हासिल की। शिंदे सरकार ने विधानसभा में बहुमत परीक्षण पास कर लिया। उन्हें कुल 164 वोट मिले। इससे पहले, कल यानी रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र में स्पीकर का चुनाव जीतकर एकनाथ शिंदे की सरकार ने अपनी पहली 'अग्नि परीक्षा' पार कर ली थी। आज सुबह 11 बजे महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। बहुमत साबित करने के लिए शिंदे सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसके बाद इस प्रस्ताव पर वोटिंग हुई। जिसमें एकनाथ शिंदे की सरकार बहुमत हासिल कर ली। हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही उम्मीद जाहिर की थी कि उनकी सरकार फ्लोर टेस्ट में पास होगी।