Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 93.83 प्रतिशत परीक्षार्थी पास, ऐसे चेक करें रिजल्ट

Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज यानी कि शुक्रवार (2 जून) को महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल महाराष्ट्र एसएससी 10वीं बोर्ड में 93.83 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं।

Update:2023-06-02 20:18 IST
सांकेतिक तस्वीर ( सोशल मीडिया)

Maharashtra SSC Result 2023: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने आज यानी कि शुक्रवार (2 जून) को महाराष्ट्र एसएससी कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिस समय रिजल्ट जारी किया गया, उस समय आफिशियल वेबसाइट पर ट्रैफिक इतना ज्यादा गया था कि वेबसाइट ही क्रैश हो गई थी। इस साल महाराष्ट्र एसएससी 10वीं बोर्ड में 93.83 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। यदि अगर आपने अभी तक आपने अपना रिजल्ट नहीं चेक किया है। या फिर चेक नहीं कर पा रहे हैं तो नीचे दी गई ऑफिसयल वेबसाइट पर जाकर कुछ ही सेकेंडों में रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

इतने छात्र फर्स्ट डिवीजन पास

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं में कुल 489,455 स्टूडेंट्स की फर्स्ट क्लास आयी है. ये छात्र डिस्टिंक्शन के साथ पास हुए हैं. इस साल 15,29,096 स्टूडेंट्स ने महाराष्ट्र एसएससी की परीक्षा में भाग लिया था. इनमें से 14,34,893 यानी करीब 93.83 परसेंट स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है. करीब 10 हजार स्टूडेंट्स का रिजल्ट 100 परसेंट रहा है.

इस दिन हुई थी परीक्षा

महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं एसएससी परीक्षा दो मार्च से 25 मार्च 2023 तक हुई थी। महाराष्ट्र राज्य बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 15,77,256 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें 8,44,116 लड़के और 7,33,067 लड़कियों ने परीक्षा दी थीं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- आधिकारिक वेबसाइट यानी mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org, ssc.mahresults.org.in पर जाएं।
- होम पेज पर महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि, दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें।
- महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 10वीं का रिजल्ट कुछ ही सेकेंडों में आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करके आप प्रिंट करवा सकते हैं।

Tags:    

Similar News