कोरोना का जैसा खौफ इस शादी में देखने को मिला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया

बारात सादगी से निकाली गई और बारातियों ने जहां तक संभव हो पाया, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया। वधू पक्ष ने भी कोरोना सुरक्षा नियमों के हिसाब से ही अरेंजमेंट्स किए थे।

Update:2021-03-05 10:49 IST
बारात सादगी से निकाली गई और बारातियों ने जहां तक संभव हो पाया, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया। वधू पक्ष ने भी कोरोना सुरक्षा नियमों के हिसाब से ही अरेंजमेंट्स किए थे।

पुणे: महाराष्ट्र में कोरोना एक बार फिर से लोगों को डराने लगा है। रोज बड़ी संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। नौबत यहां तक आ पहुंची हैं कि अगर जल्द कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। स्थिति और भी ज्यादा भयावह हो सकती है।

कोरोना से बचने के लिए लोग नई-नई तरकीबें ईजात करने में लगे हैं। मराठवाड़ा इलाके में आने वाले बीड जिले में एक दूल्हे ने अपनी शादी पर अनोखा फैसला किया।

कोरोना संक्रमण का खतरा कम से कम रहे, इसलिए दूल्हे ने बारात में घोड़ी की जगह ऊंट पर बैठने का फैसला किया।

बीड जिला भी कोरोना से अछूता नहीं है। बीड के सालेगांव में पूर्व सैनिक महादेव सखाराम वरपे का परिवार रहता है। उनके बेटे अक्षय वरपे की शादी बीड जिले की ही रहने वाली ऐश्वर्या रणदिवे के साथ बीते दिनों संपन्न हुई।

22 साल के अक्षय श्रमजीवी पत्रकार है। वहीं 21 साल की ऐश्वर्या बीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) हैं। वह शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं।

Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें

कोरोना का जैसा खौफ इस शादी में देखने को मिला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया(फोटो: सोशल मीडिया)

बाहर से आए मेहमानों से न फैल जाए कोरोना इसलिए उठाया ऐसा कदम

वैसे तो सालेगांव में कोरोना का एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। लेकिन शादी में बाहर से आए किसी मेहमान की वजह से कोरोना संक्रमण न फैल जाए, इसलिए अक्षय और उसके पिता ने विशेष सावधानी बरतने का निर्णय किया।

अक्षय ने अपने पिता से विचार –विर्मश करने के बाद शादी में महाराष्ट्र सरकार के नियमों के मुताबिक कुल मेहमानों की संख्या 50 से भी कम रखी थीं। खुद को कोरोना से बचाने के लिए अक्षय ने एक और फैसला किया।

रेल यात्रियों को तगड़ा झटका: प्लेटफार्म टिकट हुआ महंगा, इन ट्रेनों का बढ़ा किराया

कोरोना का जैसा खौफ इस शादी में देखने को मिला, वैसा पहले कभी नहीं देखा गया(फोटो: सोशल मीडिया)

ऊंट के इंतजाम पर दूल्हा पक्ष को खर्च करने पड़े 12,000 रुपए

उसने बारात में घोड़े की जगह ऊंट पर बैठने का फैसला किया। उसका मानना था कि ऊंट पर बैठने से ऊंचाई की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा। शादी में ऊंट के इंतजाम पर ही दुल्हा पक्ष को 12,000 रुपए खर्च करने पड़े।

बारात सादगी से निकाली गई और बारातियों ने जहां तक संभव हो पाया, सोशल डिस्टेंशिंग का पालन किया। वधू पक्ष ने भी कोरोना सुरक्षा नियमों के हिसाब से ही अरेंजमेंट्स किए थे। मंदिर में दर्शन करने के लिए जाते वक्त अक्षय अपनी दुल्हन ऐश्वर्या को बाहों में उठा लिया और उसके बाद हाथों में लेकर सीढ़ियां पर चढ़ता चला गया।

शादी सम्पन्न होने के बाद दुल्हन की विदाई कार में हुई। लेकिन कार के लिए कोई ड्राइवर नहीं रखा गया था। अक्षय खुद ही ड्राइव करके दुल्हन को अपने घर ले कर आए।

कॉलेज बंक करना बना मौत का कारण: पिकनिक के दौरान बड़ा हादसा, निकली लाशें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News