महाभयानक हालात: यहां कोरोना का विकराल रूप, इन शहरों में लगा लॉकडाउन

बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए बीते 24 घंटों में संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है।

Update: 2021-03-15 06:24 GMT
बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है।

नई दिल्ली। महामारी कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में बेकाबू होती स्थिति को देखते हुए बीते 24 घंटों में संक्रमण के 16,620 नए मामले सामने आए, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 लाख 14 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के चलते 50 लोगों की मौत हो गई। जबकि राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52,861 पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें...आ गई गर्मी: पहले से कर लें ये तैयारी, नहीं होगी पसीने से दुर्गंध वाली परेशानी

स्थिति बहुत बेकाबू

पूरे देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 1,13,85,339 हो गई है। ऐसे में 118 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है। जबकि एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है। इसमें डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 1,10,07,352 है।

मध्य प्रदेश में नजर डाले तो, यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 743 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 2,68,594 पहुंच गई। राज्य में बीते 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में दो और व्यक्तियों की मौत हुई है। इनमें मरने वालों की संख्या 3,887 है।

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...MP कौशल किशोर का बेटा आयुष पहुंचा थाने, घंटों हुई पूछताछ, खुद को बताया बेकसूर

हालात महाभयानक

इसके साथ ही कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैंने टीम को रात के कर्फ्यू और अन्य चीजों पर चर्चा करने का निर्देश दिया है। संबंधित विभाग के साथ कल यानी मंगलवार को एक बैठक होगी और जरूरी हुआ तो कुछ और कदम उठाए जाएंगे।'

बीते 24 घंटे में पुणे में कोरोना के 3,267 केस मिलने से हड़कंप मच गया, वहीं यहां कोरोना के कारण 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं महाराष्ट्र के औरंगाबाद में भी कोरोना के 1023 नए मरीज मिले। तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों को देखते हुए यहां अस्पतालों में बेड बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

वहीं महाराष्ट्र में रविवार को सबसे ज्यादा नए मामले मुंबई से आए, जहां हड़कंप मचा हुआ है। यहां 1963 नए मरीज सामने आए हैं। ऐसे में पुणे से 3,267, औरंगाबाद से 752, नांदेड़ से 351, पिंपरी-चिंचवाड से 806, अमरावती से 209 और नागपुर से 1,979 नए केस सामने आए हैं। कोरोना से यहां के हालात महाभयानक होते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें...केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन आज धर्मदाम विधानसभा से करेंगे नामांकन

Tags:    

Similar News