Maharashtra Jharkhand Election 2024 : महाराष्ट्र में 58.22 % तो झारखंड में 67.59 % मतदान
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने किया जीत का दावा
Maharashtra Jharkhand voting live updates: आज झारखण्ड के दूसरे चरण के 38 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखण्ड विधानसभा चुनाव पर कहा, "हम पूर्ण बहुमत से सरकार बना रहे हैं। हमारे सारे मुद्दे जनता तक चले गए हैं। हम किसी कीमत पर दो-तिहाई मतों से सरकार बनाने जा रहे हैं जहां भाजपा पहली बार अपने दम पर झारखंड में सरकार बनाने जा रही है।"
NCP-SCP प्रमुख शरद पवार वोट डालने पहुंचे
Maharashtra Jharkhand voting live updates: आज NCP-SCP प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने बारामती के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे है।
EVM पर लगाया गया काला निशान- रोहित पवार
एनसीपी (एससीपी) के कर्जत-जामखेड के उम्मीदवार रोहित पवार ने आरोप लगाया है कि एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम में उनके नाम के सामने काला निशान लगा दिया गया है। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। रोहित पवार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और चुनाव आयोग के अधिकारियों से काला निशान हटाने की मांग की है। बता दें कि शरद पवार रोहित पवार के दादा हैं।
जोया अख्तर, फरहान अख्तर और सचिन तेंदुलकर ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: बॉलीवुड और खेल जगत की बड़ी हस्तियों ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला। जिनमे फिल्म निर्माता और अभिनेता फरहान अख्तर, फिल्म निर्देशक जोया अख्तर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने मतदान केंद्र पैर जाकर अपने मत का इस्तेमाल किया।
जीशान सिद्दीकी ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: बांद्रा ईस्ट से एनसीपी उम्मीदवार जीशान सिद्दीकी ने मुंबई के एक मतदान केंद्र पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला।
NCP-SCP उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: बारामती विधानसभा सीट से NCP-SCP उम्मीदवार युगेंद्र पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला।
युवा और महिला मतदाता बढ़चढ़ कर डालें वोट: PM Modi
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
करें सौ प्रतिशत मतदान! - अखिलेश यादव
Maharashtra- Jharkhand Voting LIVE Update: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान जारी है। इसी बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जनता के नाम एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और झारखंड के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं।
करें सौ प्रतिशत मतदान!
रहें सौ प्रतिशत सावधान!
राजनाथ सिंह की मतदाताओं से अपील
Maharashtra- Jharkhand Live Update: आज झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले जा रहे है। उससे पहले राजनाथ सिंह ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, 'आपके एक वोट पर झारखंड का भविष्य निर्भर करता है, जमकर करें मतदान।'
NDA को मिलेंगी 51 से ज्यादा सीटें, आज लोग परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे : बाबूलाल मरांडी
झारखंड भाजपा अध्यक्ष और धनवार विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने कहा, झारखंड की जनता का मूड हेमंत सोरेन की सरकार को बदलने का है क्योंकि 5 वर्षों तक जनता ने काफी तकलीफ सही है। आज लोग परिवर्तन के लिए मतदान करेंगे और लोग भाजपा-NDA के पक्ष में मतदान करेंगे। भाजपा-NDA को 51 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी।