Maharashtra Crisis : देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को ले सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ

Written By :  aman
Update:2022-06-29 23:00 IST
Live Updates - Page 3
2022-06-29 14:41 GMT

मुंबई में बढ़ी सुरक्षा, CRPF की कंपनियां तैनात

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच मुंबई में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। केंद्रीय रिजर्व सुरक्षा बल (CRPF) की कंपनियां तैनात की जा रही हैं। 

2022-06-29 14:35 GMT

बहस के बीच हल्के-फुल्के माहौल भी

वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने कहा, कि मैं एन.के. कौल की दलीलों का समर्थन कर रहा हूं। आगे कहते हैं मैं उनकी बातों में कुछ बातें जोड़ना चाहता हूं। कुछ मिनट लगेंगे। इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने मुस्कुराते हुए कहा, 'उम्मीद है आप लोगों को हम पर दया आ रही होगी।' 

2022-06-29 14:29 GMT

'हम शिवसेना नहीं छोड़ रहे बल्कि हम ही शिवसेना हैं'

न्यायमूर्ति ने जिरह के दौरान जब पूछा कि, कितने विधायक सरकार का साथ छोड़ चुके हैं? इसके जवाब में बागी विधायकों के वकील ने कहा, कि '55 में से 39 विधायक हमारे पास हैं। इसलिए मुख्यमंत्री फ्लोर टेस्ट से बच रहे हैं। इस पर जस्टिस ने पूछा, 'कितने विधायकों को 'अयोग्यता' का नोटिस दिया गया है ? तब वकील एन.के. कौल ने जवाब दिया कि 16 विधायकों को। कौल आगे बोले, 'हम शिवसेना नहीं छोड़ रहे हैं बल्कि हम ही शिवसेना हैं।'

2022-06-29 14:23 GMT

SC ने पूछा- बागी विधायक 39 तो नोटिस सिर्फ 16 को क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा, कि बागी खेमे में जब 39 विधायक हैं तो नोटिस सिर्फ 16 को ही क्यों दिया गया? 

2022-06-29 14:23 GMT

SC ने पूछा- बागी विधायक 39 तो नोटिस सिर्फ 16 को क्यों?

सुप्रीम कोर्ट ने शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी से पूछा, कि बागी खेमे में जब 39 विधायक हैं तो नोटिस सिर्फ 16 को ही क्यों दिया गया? 

2022-06-29 14:12 GMT

उद्धव ठाकरे का काफिला मातोश्री पहुंचा

कैबिनेट बैठक में इस्तीफे की बात करने और औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने के बाद उद्धव ठाकरे का काफिला उनके आवास मातोश्री पहुंच चुका है। इस वक़्त मुख्यमंत्री सहित महाविकास अघाडी सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार कर रही है। उसी फैसले के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

2022-06-29 13:41 GMT

फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं उद्धव - मीडिया रिपोर्ट्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर ये आ रही है कि अगर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उद्धव सरकार के खिलाफ जाता है, तो मुख्यमंत्री ठाकरे फ्लोर टेस्ट से पहले ही अपना इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर उद्धव ठाकरे का अगला कदम निर्भर करेगा। अब सबकी नजर सर्वोच्च अदालत पर टिकी है। 

2022-06-29 13:25 GMT



कैबिनेट बैठक के बाद भावुक हुए उद्धव

कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जब बाहर आए और मीडिया से मुखातिब हुए तो वो भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, 'हमें हमारे लोगों ने ही धोखा दिया।'  

2022-06-29 13:19 GMT

शिंदे खेमे के वकील- फ्लोर टेस्ट में देरी, खरीद-फरोख्त को देगा बढ़ावा

बागी विधायक एकनाथ शिंदे के वकील एन.के. कौल ने कहा, कि 'फ्लोर टेस्ट में देरी नहीं होना चाहिए। देरी करने से खरीद फरोख्त बढ़ेगा। सब कुछ सदन के पटल पर ही तय होगा।'

2022-06-29 13:13 GMT

शिंदे गुट के वकील ने कहा- पहले ये तय होगा की स्पीकर योग्य है या नहीं

सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलील के बाद 'बागी' एकनाथ शिंदे खेमे के वकील एन.के. कौल दलील दे रहे हैं। उन्होंने कहा, कि पहले ये तय होगा कि स्पीकर योग्य है या नहीं। जब तक ये 'डाउटफुल' है तब तक 'स्पीकर' कोई एक्शन नहीं ले सकते।'

Tags:    

Similar News