लुटेरों ने ट्रेन पर बोला धावा, 6 बोगियों में यात्रियों से की जमकर लूटपाट, पुलिस मौके पर
बिहार में छपरा के पास ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हुए डकैती कांड में ट्रेन में मौजूद एस्कार्ट टीम पर गाज गिरी है। घटना की जांच करने को लेकर सोनपुर पहुंचे रेल एसपी ने बरौनी ग्वालियर ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया है।
मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर ट्रेन को निशाना बनाया है। सोलापुर के पास लुटेरों ने एक ट्रेन पर धावा बोल दिया। लुटेरों ने सोलापुर के पास अहमदाबाद-यशवंतपुर एक्सप्रेस में यात्रियों से लूटपाट की।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने पहले ट्रेन के सिग्नल का तार काटा। इसके बाद ट्रेन जैसे ही सोलापुर के पास रुकी।
ट्रेन के रुकते ही लुटेरे 6 बोगियों में दाखिल हो गए। लुटेरों ने यात्रियों के पास से नकदी और कीमती सामान की लूटपाट की। वारदात को अंजाम देने के बाद लुटेरे भाग गए।यात्रियों की सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस को अभी तक जितनी जानकारी मिल पाई है उसके मुताबिक आशंका जताई जा रही है कि लुटेरों का प्लान पूरी ट्रेन को लूटने का था। लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। उन्होंने 6 बोगियों में लूटपाट की।
सिंधु नेत्र: चीन-पाक की हर चाल पर भारत की नजर, हिमालय से समुद्र तक रहेगी निगाह
ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हुए डकैती कांड में ट्रेन में मौजूद एस्कार्ट टीम पर गिरी गाज
बिहार में छपरा के पास ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस में हुए डकैती कांड में ट्रेन में मौजूद एस्कार्ट टीम पर गाज गिरी है। घटना की जांच करने को लेकर सोनपुर पहुंचे रेल एसपी ने बरौनी ग्वालियर ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी को निलंबित कर दिया है।
इसके अलावा डकैती के मामले में प्लटफॉर्म ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने के संकेत दिये हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है। रेल एसपी अशोक सिंह सोनपुर में कैंप कर रहे हैं। वहीं घायल ट्रेन यात्री ने सीसीटीवी में कैद अपराधियों की पहचान कर ली है।
Newstrack: एक क्लिक में पढ़ें आज सुबह 10 बजे की देश और दुनिया की बड़ी खबरें
चलती ट्रेन में लूटपाट के बाद यात्री को मारी गोली
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के सोनपुर और दिघवारा रेलवे स्टेशन के बीच हथियारबन्द अपराधियों ने चलती ट्रेन में लूटपाट और गोली मारने की घटना को अंजाम दिया था। घटना फेस्टिवल स्पेशल 04186 अप बरौनी ग्वालियर ट्रेन के बोगी नम्बर D5 में हुई थीं। घटना रात के करीब ग्यारह बजे की थी।
अपराधियों ने डकैती के दौरान सामान देने से मना कर रहे एक पैसेंजर को जांघ में गोली मार दी, जिसके बाद किसी ने कोई विरोध नहीं किया और अपराधी मोबाइल फोन, नगदी और गहने-जेवरात लूट कर दिघवारा स्टेशन के पूर्वी छोर पर उतर कर भाग गए।
वैक्सीनेशन 2.0ः जानें रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, टीके की कीमत से लेकर पूरी डीटेल यहां
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।