ममता बनर्जी की अपील- आग से ना खेलो, दार्जिलिंग में शांति बनाए रखो

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की ओर से जारी अनिश्चितकालीन बंद के बीच सोमवार को लोगों से 'आग से खेलने' की बजाए दार्जिलिंग में शांति बनाए रखने की अपील की।

Update:2017-06-19 13:31 IST
ममता बनर्जी की अपील- आग से ना खेलो, दार्जिलिंग में शांति बनाए रखो

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) की ओर से जारी अनिश्चितकालीन बंद के बीच सोमवार को लोगों से 'आग से खेलने' की बजाए दार्जिलिंग में शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भीं पढ़ें .... दार्जिलिंग: ममता बनर्जी ने GJM पर लगाया हिंसा फैलाने का आरोप, छाई अशांति

ममता ने नीदरलैंड्स के लिए रवाना होने से पहले कहा, "मैं दार्जिलिंग के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहूंगी। बैठकों और बातचीत के जरिए ही समस्या का समाधान निकाला जा सकता है और इसके लिए शांति जरूरी है।"

ममता ने कहा, "मैं पहाड़ी लोगों और अन्य के बीच भेद नहीं करती। हम राज्य में हर जगह काम करते हैं। चीजों को जलाना सही नहीं है। आग से खेलने की बजाए शांति बहाली की जानी चाहिए।"

यह भीं पढ़ें .... केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ ने की हिंसाग्रस्त दार्जिलिंग में शांति की अपील

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी नीदरलैंड्स के द हेग में 22 जून को संयुक्त राष्ट्र के पब्लिक सर्विस डे को संबोधित करेंगी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News