राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सहमति को लेकर सोनिया से मिलीं ममता, सभी विपक्षी दलों से होगी बात

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद थे। ममता ने कहा कि सोनिया राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए फिर से अन्य विपक्षी दलों से मिलेंगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह करीब सप्ताह भर बाद फिर से सोनिया से मुलाकात करेंगी।;

Update:2017-05-16 21:25 IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संयुक्त विपक्ष द्वारा सर्वसम्मति से तय किए जाने वाले राष्ट्रपति उम्मीदवार को समर्थन देगी। ममता ने यहां पत्रकारों से कहा, "हम एक ऐसा उम्मीदवार चाहते हैं, जिसका निर्धारण सर्वसम्मति से हो। यह देश हित में है।"

विपक्ष का हो उम्मीदवार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद थे। ममता ने कहा कि सोनिया राष्ट्रपति उम्मीदवार तय करने के लिए फिर से अन्य विपक्षी दलों से मिलेंगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह करीब सप्ताह भर बाद फिर से सोनिया से मुलाकात करेंगी।

मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है। केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार को लेकर अब तक कोई संकेत नहीं दिया है।

सोनिया मिलेंगी विपक्षी नेताओं से

सोनिया गांधी ने सभी विपक्षी दलों से बात कर आपसी सहमति से अपना एक संयुक्त उम्मीदवार तय करने को लेकर पहल की है।

सोनिया ने इस सिलसिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद से बात की है।

इसके अलावा वह जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के मुखिया शरद पवार, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला से भी मुलाकात कर चुकी हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के इस सिलसिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती से भी मुलाकात करने की संभावना है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News