मंदसौर की हिंसा देवास तक फैली, थाने पर आगजनी-पथराव, कई वाहन फूंके

मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को हुई हिंसा की आग राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने लगी है। किसानों ने बुधवार को देवास में हाट पिपलिया थाने पर धावा बोल दिया

Update: 2017-06-07 11:28 GMT

देवास: मध्य प्रदेश के मंदसौर में मंगलवार को हुई हिंसा की आग राज्य के अन्य हिस्सों में फैलने लगी है। किसानों ने बुधवार को देवास में हाट पिपलिया थाने पर धावा बोल दिया और वहां खड़े जब्ती के वाहनों को आग लगा दी। किसानों ने भोपाल-इंदौर के बीच चलने वाली दो बसों सहित 10 से अधिक वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें ... किसान आंदोलन: शिवराज ने दिया शाह को ब्योरा, राहुल को मंदसौर जाने की अनुमति नहीं

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किसान जुलूस के रूप में हाट पिपलिया थाने पहुंचे, जहां उन्होंने उपद्रव मचाया और परिसर में रखे जब्ती के वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद आंदोलनकारी किसान नेवली फाटा की ओर बढ़े, जहां उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की।

यह भी पढ़ें ... किसान आंदोलन: शिवराज ने दिया शाह को ब्योरा, राहुल को मंदसौर जाने की अनुमति नहीं

पुलिस ने कहा कि इस दौरान किसानों ने वहां से गुजर रही दो यात्री बसों को रोककर उनमें आग लगा दी। लेकिन इस घटना में कोई यात्री हताहत नहीं हुआ है। इसके अलावा आंदोलनकारियों ने वहां से गुजर रहे 10 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया और पथराव भी किया।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News