सत्येंद्र के बाद अब मनीष को खराब हालत में अस्पताल ले जाया गया

Update:2018-06-18 16:04 IST

नई दिल्ली: उपराज्यपाल के आवास पर पिछले 8 दिनों से धरने पर बैठे और 6 दिन से अनशन कर रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल ले जाया गया।

मनीष सिसोदिया की जांच कर डॉक्टरों ने कहा स्थिति गंभीर

मनीष सिसोदिया की जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि कभी भी स्थिति गंभीर हो सकती है। वे एलजी दफ्तर में सीएम केजरीवाल के साथ धरने और अनशन पर हैं। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें: सत्येंद्र जैन की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

डाक्टरों ने कहा कि मनीष सिसोदिया के शरीर में कीटोन का स्तर खतरे के निशान से पार कर गया है। उप राज्यपाल के आवास पर पिछले सात दिन से धरने पर बैठे मंत्री सत्येंद्र जैन की रविवार आधी रात को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।

उन्हें फौरन एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अचानक तबियत बिगड़ने पर डॉक्टरों की एक टीम उन्हें एलएनजेपी अस्पताल लेकर गई। डॉक्टरों ने बताया कि मंत्री को कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रखना पड़ेगा, उन्हें ग्लूकोज़ चढ़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News