Manmohan Singh Funeral:अलविदा मनमोहन...पूर्व प्रधानमंत्री पंचतत्व में विलीन, दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार

Report :  Network
Update:2024-12-28 11:15 IST
Live Updates - Page 2
2024-12-28 02:55 GMT

स्मारक को लेकर केंद्र सरकार मनमोहन के परिवार और सिख समाज की भावनाओं का करे सम्मानः मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, केन्द्र सरकार देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डा. मनमोहन सिंह के देहान्त होने पर उनका अन्तिम संस्कार वहां कराये तथा उनके सम्मान में भी स्मारक आदि वहीं बनवाये जहां उनके परिवार की दिली इच्छा है। अर्थात् इसके लिए कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं है और इन मामलों में केन्द्र सरकार इनके परिवार की व सिख समाज की भी भावनाओं का ज़रूर सम्मान करे तो यह उचित होगा।



Tags:    

Similar News