MBBS Course In Hindi: अब नहीं डराएगा इंग्लिश का 'भूत', एमबीबीएस की पढ़ाई अब हिंदी में भी
MBBS In Hindi: हिन्दी भाषी छात्रों के लिए डॉक्टर बनने का सपना अब और आसान हो जाएगा। मध्य प्रदेश में हिन्दी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम पढ़ाई का वैकल्पिक माध्यम बनने जा रहा है।
MBBS Course In Hindi : हिन्दी भाषी छात्रों के लिए अंग्रेजी में कोर्स एक 'बुरे सपने' जैसा होता है। लेकिन, पाठ्यक्रम की बाध्यता के कारण कई तरह की शुरुआती दिक्कतों के बावजूद स्टूडेंट्स उस कोर्स को करते हैं। अगर, बात मेडिकल या इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हो तो बात ही अलग है। खासकर, मेडिकल में पूरी पढ़ाई इंग्लिश माध्यम में होती है। ऐसे में सुदूर अंचल या ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाले स्टूडेंट्स को खासा परेशानी उठानी पड़ती है। लेकिन अब, हिंदी भाषी छात्रों का भी डॉक्टर बनने का सपना और आसान हो जाएगा।
दरअसल, देश अपनी आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है। इसी मौके पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हिन्दी भाषा में एमबीबीएस पाठ्यक्रम (MBBS Syllabus) से पढ़ाई का वैकल्पिक माध्यम छात्रों को उपलब्ध होने जा रहा है। इसी वर्ष सितंबर माह के अंत में शुरू होने वाले नए अकादमिक सत्र (New Academic Session) से यह कवायद लागू हो सकती है। आपको बता दें, मध्य प्रदेश (MP) ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा।
4 हजार छात्रों को मिलेगा हिंदी का विकल्प
इस संबंध में राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical Education Department, MP) के एक अधिकारी ने 'हिंदुस्तान टाइम्स' को बताया कि, नए एकेडमिक सेशन में निजी और सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों (Private And Government Medical Colleges) के एमबीबीएस प्रथम वर्ष (MBBS First Year) के कुल 4000 विद्यार्थियों को अंग्रेजी (English) के साथ हिन्दी (Hindi) की किताबों से भी पढ़ाई का विकल्प मिल सकता है।'
MBBS में 60-70 प्रतिशत हिंदी के छात्र
एक संबंधित समिति के सदस्य तथा फिजियोलॉजी के पूर्व सह प्राध्यापक डॉ. मनोहर भंडारी (Dr. Manohar Bhandari) कहते हैं, 'राज्य में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले 60 से 70 फीसदी छात्र हिन्दी माध्यम के ही होते हैं।'
किताबें तैयार, हिंदी में हुआ अनुवाद
मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी ने आगे कहते हैं, 'एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के लिए अंग्रेजी के तीन स्थापित लेखकों की पहले से पढ़ाई जा रही किताबों को हिन्दी में अनुवाद (Translation In Hindi) करने का काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। नए सेशन से ये किताबें मेडिकल छात्रों को मिल सकेंगी।'