मेघालय चुनाव: NCP प्रत्याशी जॉनथॉन सहित 3 की IED विस्फोट में मौत

Update: 2018-02-19 04:00 GMT
मेघालय चुनाव: NCP प्रत्याशी जॉनथॉन संगमा की IED विस्फोट में मौत

शिलांग: मेघालय में उग्रवादियों के हमले में एक चुनाव प्रत्याशी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। राज्य के पूर्वी गारो खासी हिल्स जिले में हुए इस हमले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रत्याशी जॉनाथॉन एन संगमा (43 वर्ष) की मौत हो गई। हमला रविवार रात करीब 8 बजे हुआ। बता दें, कि मेघायल में 27 फरवरी को मतदान होने हैं।

उग्रवादियों द्वारा किए गए इस आईइडी हमले पर मेघालय के सीएम मुकुल संगमा ने ट्वीट करते हुए दुख जताया। जॉनाथॉन चुनाव प्रचार के बाद विलियमनगर जा रहे थे। उसी दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया।

इससे पहले विलियमनगर में लोगों को संगमा को वोट न देने की चेतावनी वाले पोस्टर लगे थे। गारो भाषा में लिखे इस पोस्टरों के जरिए कहा गया था, कि जॉनाथॉन को वोट देने की हिम्मत करने वाले को मार दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News