Delhi Video: दुकान में कचौड़ी खा रहे लोगों पर वकील ने चढ़ाई मर्सिडीज, देखें हैरान करने वाला वीडियो
Delhi Video: मार्सिडीज कार के ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय पराग मैनी के रूप में हुई है, जो नोएडा का रहने वाला है। आरोपी पेशे से वकील है और हादसे के वक्त उसकी पत्नी भी कार में मौजूद थी।;
Delhi Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, दिल्ली के राजपुर रोड सिविल लाइन पर फतेहगंज की कचौड़ी वाली की दुकान में लोगों की भीड़ लगी हुई थी, लोग कचौड़ी का आनंद ले रहे थे, इसी बीच एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार दुकान में घुस गई, यह देखकर सब हैरान रह गए। पुलिस के अनुसार हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। मामला दर्ज करके आरोपी मर्सिडीज कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मार्सिडीज कार के ड्राइवर की पहचान 36 वर्षीय पराग मैनी के रूप में हुई है, जो नोएडा का रहने वाला है। आरोपी पेशे से वकील है और हादसे के वक्त उसकी पत्नी भी कार में मौजूद थी। पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी नशे में नहीं था दिल्ली पुलिस ने बताया कि 31 मार्च को इस घटना की जानकारी मिली थी। घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार अचानक दुकान में घुस जाती है।