नई दिल्लीः पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान को नरेला से अरेस्ट कर लिया। यादव पर आरोप है कि उन्होंने महिला कार्यकर्ता सोनी को खुदकुशी करने के लिए उकसाया था। अब तक आम आदमी पार्टी के 12 नेता किसी ना किसी जुर्म के लिए अरेस्ट किए जा चुके है।
महिला कार्यकर्ता के परिवार ने किया है दावा
-रमेश भारद्वाज ने महिला कार्यकर्ता सोनी से छेड़छाड़ की थी।
-सोनी ने जून में भारद्वाज के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
-पुलिस ने भारद्वाज को अरेस्ट कर लिया था।
ये भी पढ़ें...आप विधायक प्रकाश जड़वाल के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज
-इसके बाद वह जमानत पर छूट गया, इससे महिला डिप्रेशन में थी।
-भारद्वाज ने सोनी से कहा था कि अगर वह पार्टी में उभरना चाहती है तो उसे समझौता करना होगा।
-भारद्वाज ने खुद को स्थानीय पार्टी विधायक का करीबी बताया था।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा
-दिल्ली पुलिस चार दिनों से चौहान और मुख्य आरोपी रमेश भारद्वाज से पूछताछ कर रही थी।
-विधायक के सहयोगी अमित और रजनीकांत समेत पांच लोगों को शनिवार रात अरेस्ट किया गया।
-भारद्वाज को सोनीपत से 26 जुलाई को अरेस्ट किया गया था।
ये भी पढ़ें...AAP का एक और MLA गिरफ्तार, जेल जाने वाले नरेश यादव 10वें विधायक
-महिला कार्यकर्ता की खुदकुशी के मामले में नरेला के विधायक से पूछताछ की गई थी।
-महिला कार्यकर्ता ने नरेला स्थित अपने घर में जहर खा लिया था।
-एलएनजेपी हॉस्पिटल में 19 जुलाई को इलाज के समय उसकी मौत हो गई।