ड्राइविंग लाइसेंस पर बड़ा फैसला, मोदी सरकार ने किया ये एलान

केंद्र की मोदी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बड़ा एलान किया है। दरअसल, मोदी सरकार ने एक फरवरी से 31 मई 2020 तक खत्म ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के परमिट की वैधता को बढ़ाने का फैसला लिया है।

Update: 2020-06-09 12:49 GMT

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बड़ा एलान किया है। दरअसल, मोदी सरकार ने एक फरवरी से 31 मई 2020 तक खत्म ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ियों के परमिट की वैधता को बढ़ाने का फैसला लिया है। अब ये 30 सितंबर तक वैध रहेगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया गया है। बता दें कि सरकार ने लॉकडाउन की वजह से ये फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: भारत-चीन पर बड़ी खबर: दोनो सेनाओं ने लिया ये फैसला, हालात हो रहे सामान्य

दस्तावेजों की वैधता की समयसीमा बढ़ाई गई

केंद्र सरकार ने जिन दस्तावेजों की वैधता की समयसीमा बढ़ाई है, उसमें मोटर वाहन कानून के तहत फिटनेस सर्टिफिकेट, सभी प्रकार के परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण और अन्य संबंधित दस्तावेज को शामिल किया गया है।

मंत्रालय ने राज्यों को दिए ये निर्देश

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक, सभी राज्यों को मोटर वाहन कानून और नियम के तहत एक फरवरी 2020 से 31 मई 2020 तक समाप्त हो चुके दस्तावजों को वैध मानने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इन सभी दस्तावेजों की वैधता की समय सीमा बढ़ाने के लिए केंद्र के पास काफी अनुरोध आ रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: Parle-G ने तोड़ा रिकॉर्ड: कोरोना काल में बनाया इतिहास, आज भी है वही test

नए वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन से जुड़े नियम भी बदले

बता दें कि आने वाले समय में ड्राइविंग लाइसेंस और नए वाहनों के रजिस्‍ट्रेशन से जुड़े नियम भी बदले गए हैं। केंद्र की मोदी सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए मिले प्रस्‍ताव पर सभी हितधारकों से सुझाव मांगे थे, जिसके बाद इसको लेकर एलान किया गया है।

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए आई अच्छी खबर, संगीत नाटक अकादमी में हुआ ये अनोखा काम शुरू

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News