कांग्रेस का आरोप : मोदी सरकार चुनाव आयोग पर डाल रही है दबाव

Update: 2017-10-12 19:53 GMT

नई दिल्ली: कांग्रेस ने गुरुवार को भाजपा नीत गठबंधन सरकार पर गुजरात चुनाव की तिथि को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव डालने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चुनाव आयोग से गुजरात में बराबरी के मुकाबले के लिए तत्काल चुनाव की तिथि और आचार संहिता लागू करने की घोषणा करने की मांग की।

सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "मोदी सरकार ने चुनाव आयोग पर अपने राजनीतिक लक्ष्य हासिल करने के लिए गुजरात और हिमाचल के चुनाव की घोषणा में अंतर रखने के लिए चुनाव आयोग पर दबाव दिया।"

उन्होंने कहा, "इसकी वजह यह है कि प्रधानमंत्री 16 अक्टूबर को अपने लोक-लुभावन वादे व जुमलेबाजी के लिए फर्जी सांता क्लाउज बन गुजरात जा रहे हैं जिसे उन्होंने गत 22 वर्षो में पूरा नहीं किया। अब इसका दायित्व चुनाव आयोग पर है कि वह बराबरी के मुकाबले के लिए तत्काल वहां चुनाव की तिथि की घोषण व आचार संहिता लागू करे।"

उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग पहले ही भाजपा को सत्ता से बाहर करने का फैसला कर चुके हैं।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में नौ नवंबर को विधानसभा चुनाव कराने की घोषणा की है लेकिन गुजरात में चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की।

गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 22 जनवरी और हिमाचल विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी को समाप्त हो रहा है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News